रायपुर

इस मिठाई की दुकान में अचानक पहुंचीं राज्यपाल, चखा समोसे और रसमलाई का स्वाद

– राजधानी की मशहूर मिठाई दुकान में पहुंचीं राज्यपाल अनुसुईया उइके – विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और रायपुर महापौर ने किया था राज्यपाल से आग्रह

रायपुरDec 10, 2020 / 05:21 pm

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की राजधानी की मशहूर दुकान मधु स्वीट्स में अचानक छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को देख वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। आपको बता दें कि राज्यपाल अनुसुईया उइके मधु स्वीट्स में किसी उद्घाटन या लोकापर्ण के लिए नहीं, बल्कि समोसे का स्वाद लेने पहुंची थीं।
दरअसल, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर ने राज्यपाल उइके को आमंत्रित किया था। विधायक जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर के आग्रह पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके राजधानी की प्रतिष्ठ दुकान मधु सवीटस में समोसा और रसमालई का स्वाद लिया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xzywe
विधायक जुनेजा ने कहा, इससे पहले उन्होंने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को भी यहां समोसा खिलाया था। राज्यपाल ने भी दुकान के समोसे की तारीफ की। राज्यपाल उइके को वहां के समोसे और रसमालई इतने पसंद आए कि उन्होंने दोबारा आने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी संजय पाठक, जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पार्षद अमितेष भारद्वाज, पार्षद अनवर हुसैन, तेज प्रकाश अग्रवाल, मनोज राठी, कवदीप जुनेजा, गोविन्द अग्रवाल, आदी उपस्थित रहे।

Hindi News / Raipur / इस मिठाई की दुकान में अचानक पहुंचीं राज्यपाल, चखा समोसे और रसमलाई का स्वाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.