रायपुर

फलों पर लगे स्टीकर में होता है खतरनाक कैमिकल, इसलिए सरकार ने लगाया बैन

छत्तीसगढ़ में अब नहीं बिकेंगे स्टीकर लगे फल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लगाया प्रतिबंध
क्वालिटी के नाम पर स्टीकर लगे फल बेच रहे कारोबारी
स्टीकर की गोंद में होता है खतरनाक कैमिकल
कैमिकल की वजह से सेहत को पहुंच रहा नुकसान

रायपुरOct 17, 2019 / 08:50 pm

Anupam Rajvaidya

फलों पर लगे स्टीकर में होता है खतरनाक कैमिकल, इसलिए सरकार ने लगाया बैन

रायपुर. अच्छी क्वालिटी के फल होने के भरोसे में लोग स्टीकर लगे फल खरीद लेते हैं। लेकिन इन स्टीकर को फलों पर चिपकाने में जो गोंद इस्तेमाल होता है, उसमें खतरनाक कैमिकल होता है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है।
सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्टीकर लगे फलों की बिक्री पर बैन लगा दिया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 17 अक्टूबर को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

सीताफल है बेहद खास, स्वादिष्ट के साथ ही पौष्टिक भी
गौठान दिवस के रूप में मनाएंगे गोवर्धन पूजा
सावरकर ने रची थी गांधीजी की हत्या की साजिश
भागवत बताएं उनका राष्ट्रवाद हिटलर से प्रभावित है या नहीं : सीएम
आयुष्मान से ‘धनवान’ बनने के लिए जिंदगी से खिलवाड़
[typography_font:18pt;” >पढ़ें- 10 लाख रुपए तक जुर्माना भी
अब कोई भी खाद्य कारोबारी असुरक्षित खाद्य का संग्रह, वितरण और विक्रय करते पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत 7 वर्ष की सजा और 10 लाख रुपए तक के जुर्माना का प्रावधान है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर एक और सियासी स्ट्रोक, बढ़ सकता है आरक्षण का प्रतिशत

Hindi News / Raipur / फलों पर लगे स्टीकर में होता है खतरनाक कैमिकल, इसलिए सरकार ने लगाया बैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.