scriptखुशखबरी.. नुआखाई पर छत्तीसगढ़ सरकार ने की अवकाश की घोषणा, जारी हुआ आदेश | Chhattisgarh government announces holiday on Nuakhai | Patrika News
रायपुर

खुशखबरी.. नुआखाई पर छत्तीसगढ़ सरकार ने की अवकाश की घोषणा, जारी हुआ आदेश

Chhattisgarh hindi news : कल यानी 20 सितंबर के दिन अवकाश की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है।

रायपुरSep 19, 2023 / 02:43 pm

चंदू निर्मलकर

mahanadi_bhawan.jpg
रायपुर। Chhattisgarh hindi news : नुआखाई पर्व को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। इसे लेकर जारी हुए आदेश में शासन ने अवकाश की सूची के सरल कमांक – 34 में दिनांक 22 सितंबर दिन शुक्रवार को “नवाखाई” के लिए ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। वहीं इसमें परिवर्तन करते हुए कल यानी 20 सितंबर के दिन अवकाश की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ PSC में बेटे-बेटियों, रिश्तेदारों के सलेक्शन पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, हो सकता है बड़ा फैसला

holiday_aadesh.jpg
बता दें कि प्रदेश में हर साल नुआखाई का पर्व धूम धाम से बनाया जाता है। पर्व को लेकर कई तरह के आयोजन भी होते हैं। इसे लेकर समाज प्रमुखों ने छुट्टी की मांग की थी। जिस पर शासन ने हामी भरते हुए अवकाश की घोषणा की है।

Hindi News/ Raipur / खुशखबरी.. नुआखाई पर छत्तीसगढ़ सरकार ने की अवकाश की घोषणा, जारी हुआ आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो