रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ को मिला टैक्स का 6 हजार 70 करोड़, सीएम साय ने ट्वीट कर कही यह बात

CG News: छत्तीसगढ़ को टैक्स हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए दिया गया है। इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैडल (एक्स) पर इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

रायपुरOct 10, 2024 / 07:09 pm

Love Sonkar

CG News: केंद्र सरकार की तरफ से आज छत्तीसगढ़ को टैक्स हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए दिया गया है। इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैडल (एक्स) पर इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।
CG News: नक्सलियों के मारे जाने व सरेंडर पर सीएम साय ने दी प्रतिक्रिया, देखिए Video में क्या कहा?

सीएम ने लिखा

छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार। त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है।
निश्चित ही इस राशि से वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ को मिला टैक्स का 6 हजार 70 करोड़, सीएम साय ने ट्वीट कर कही यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.