6 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एटीएम किया बरामद पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी से 6 मोबाइल, दो पासपोर्ट, दो लैपटॉप और दो एटीएम कार्ड पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी ने सिविल लाइन इलाके में रहने वाली महिला से किस्तों में 49 हजार (fraud news) रुपए की ठगी की थी। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में मंगलवार की शाम आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। आरोपी ने महिला से दोस्ती करने के लिए खुद को यूके का नागरिक बताया था।
यह भी पढ़ें
हिरणों के बचाव के लिए जंगल और सड़क के बीच लगाई थी जाली, फिर भी 3 महीने में 10 की हुई मौत
30 से ज्यादा फेसबुक आईडी चलाता था आरोपी आरोपी चुकुमा इमेके के बयान के बाद पुलिस को उसकी 30 से ज्यादा फेसबुक आईडी के बारे में पता चला है। चुकुमा ने पीडि़ता को जनवरी 2023 में गांधी ए.दर्श नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। आरोपी खुद को पायलट बताता था। पीडि़ता और आरोपी वाट्सऐप नंबर में भी एक दूसरे से बात करते थे। आरोपी ने अप्रैल में वाट्सऐप कॉल करके बैग और गिफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट से रीसिव करने की बात कहीं। यह भी पढ़ें