scriptबस्तर की बेटी नैना एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला, CM भूपेश ने दी बधाई | Chhattisgarh Girl from Bastar conquest Mount Everest, CM congratulated | Patrika News
रायपुर

बस्तर की बेटी नैना एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला, CM भूपेश ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर फतह करने वाली बस्तर की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

रायपुरJun 03, 2021 / 11:54 am

Ashish Gupta

naina_dhakad.jpg

बस्तर की बेटी नैना एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला, CM भूपेश ने दी बधाई

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर फतह करने वाली बस्तर की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने नैना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति तथा अदम्य साहस से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त कर अपनी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।

यह भी पढ़ें: नैना का धाकड़ कारनामा, छत्तीसगढ़ की बेटी के खाते में बड़ी उपलब्धि, फतह किया माउंट एवरेस्ट

एवरेस्ट फतह करने वाली नैना छत्तीसगढ़ की पहली महिला

छत्तीसगढ़ के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। बस्तर की नैना धाकड़ ने 1 जून को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848.86 मीटर और माउंट लोत्से 8516 मीटर को फतह करने का अद्भुत कारनामा कर डाला। वे यह उपलब्धि हासिल करनी वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला बन गई हैं। नैना बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से दस किमी दूर बस्तर ब्लाक के एक्टागुड़ा गांव की रहने वाली हैं।10 साल से पर्वतारोहण के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहली बार वैक्सीनेशन के लिए चली वर्क मैन स्पेशल ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों को टीका लगाने अनोखी पहल

पर्वतारोही याशी की तत्परता से नैना का रेस्क्यू
पर्वतारोही याशी ने बताया, जब नैना अपने एक्सपीडिसन को पूरा करने की तैयारी कर रही थी। तब मैं काठमांडू से लगातार नैना के एक्सपीडिशन पर नजर रख रही थी। 1 जून की सुबह नैना का एक्सपीडिसन पूर्ण हो जाना था और टॉप पर पहुंच जाना था। दोपहर तक जब कोई न्यूज़ नहीं आई तो मैं चिंतित हो गई और नैना की कंपनी से लगातार संपर्क करने की कोशिश करने लगी। बड़ी मुश्किल से लगभग दोपहर 2 बजे मुझे पता चला कि नैना थकान के कारण बीमार हो गई है और माउंट एवरेस्ट से नीचे आने की हिम्मत नहीं कर कर पा रही हैं। मैंने परिचितों व जगदलपुर प्रशासन से सम्पर्क साधा।

यह भी पढ़ें: किले व बड़ी दीवारों पर चढऩे सैनिक करते थे छिपकली की प्रजाति के इस दुर्लभ जीव का उपयोग

कलेक्टर ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से साधा सम्पर्क
कलेक्टर रजत बंसल और एसडीएम गोकुल राऊते ने तुरंत नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से बात की और संबंधित कंपनियों से सम्पर्क साधा। शाम 6.00 बजे तक नैना को रेस्क्यू करके कैंप चार तक लाया गया।

Hindi News / Raipur / बस्तर की बेटी नैना एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला, CM भूपेश ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो