रायपुर

महाराष्ट्र बार्डर पर वन कर्मचारियों को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख का सागौन गोला जब्त

बीती रात 8 लाख रुपए के 53 गोले को विभाग के कर्मचारियो ने इंद्रावती नदी से जप्त करने में सफलता हासिल किया है

रायपुरDec 07, 2018 / 05:21 pm

चंदू निर्मलकर

महाराष्ट्र बार्डर पर वन कर्मचारियों को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख का सागौन गोला जब्त

बीजापुर. जिले के अंतिम छोर पर स्थित भोपालपटनम परिक्षेत्र में लगातार तस्करों से सागौन के गोले जप्त किए जा रहे हैं। बीती रात 8 लाख रुपए के 53 गोले को विभाग के कर्मचारियो ने इंद्रावती नदी से जप्त करने में सफलता हासिल किया है। तस्कर मौका देखकर पुलिस को चखमा देकर भागने में सफल हो गए।
महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित भोपालपटनम वन परिक्षेत्र में लगातार धर पकड़ के बाद भी तस्करों के हौसले काफी बुलन्द नजर आ रहे हैं । दो दिनों पूर्व यहां से होकर गुजरने वाली इंद्रावती नदी से 12 लाख रुपये के 83 नग बेसकीमती सागौन कर्मचारियो ने जप्त किया था। वहीं तस्करों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियो पर हमला भी किया था।
भोपालपटनम परिक्षेत्र के रेंजर कोटेश्वर चापडी ने बताया कि बीती रात भद्राकाली घाट पर गस्त सर्चिंग के दौरान वन विभाग कर्मचारियो ने तस्करो द्वारा नदी के माध्यम से छत्तीसगढ़ से तेलंगाना ले जा रहे 53 नग सागौन के गोले जप्त करने में सफलता हासिल किया है वही पकड़े गए लकड़ी की कीमत 8 लाख रुपये आंकी जा रही है । इस बार भी कर्मचारियों को देख तस्कर भागने में सफल हो गए हैं।
बेशकीमती सागौन की तस्करी अंतराज्यीय गिरोह के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इस कारण जिस तरह विभाग को तस्करी की सूचना मिल रही है उसी तरह तस्करों को भी विभागीय कार्रवाई की जानकारी प्राप्त हो रही है।

Hindi News / Raipur / महाराष्ट्र बार्डर पर वन कर्मचारियों को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख का सागौन गोला जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.