1. हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के बोदरी गॉव में स्थित है।
2. 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के ही दिन बिलासपुर उच्च न्यायालय की भी मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के अंतर्गत मान्यता मिली थी।
3. सम्मानीय जस्टिस बी.एन किरपाल ने इस उच्च न्यायालय का उट्घाटन किया था।
4. जस्टिस आर.एस गर्ग इसके प्रथम जज थे।
5. वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री थोट्टाथील भास्करन नायर राधाकृष्णन हैं।