रायपुर

छत्तीसगढ़ : मोबाइल फोन की तरह अब बिजली बिल भी प्री-पैड, बैलेंस खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली

राजधानी रायपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर सहित पांच जिलों में लगेंगे बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर

रायपुरFeb 03, 2020 / 07:12 pm

bhemendra yadav

केंद्रीय बजट में घोषणा के बाद chhattisgarh में लॉन्चिंग को लेकर तैयारी शुरू

रायपुर . छत्तीसगढ़ में अब मोबाइल फोन की तरह अब बिजली का मीटर भी प्री-पैड होगा। जुलाई से बिजली कंपनी ने रीचार्ज वाले मीटर लॉन्च करने की योजना बनाई है। केंद्रीय बजट में घोषणा के बाद कंपनी के अफसरों ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बिजली जलाने से पहले मीटर को रिचार्ज करना होगा। जितने पैसे रहेंगे उतनी की ही बिजली जलेगी। पैसे खत्म होने पर बिजली काट दी जाएगी। हालांकि, बिजली मीटर में बैलेंस खत्म होने के बाद भी रीचार्ज के लिए 24 घंटे की मोहलत दी जाएगी। उसके बाद ही बिजली का कनेक्शन बंद किया जाएगा।
इस तरह करेगा काम
शहर में 3.60 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं। मोबाइल रीचार्ज की तरह बिजली के मीटर में को रीचार्ज किया जाएगा। मीटर में जब तक पैसा रहेगा तब तक बिजली की सप्लाई होती रहेगी। रीचार्ज का बैलेंस खत्म होने पर ये अपने आप बंद हो जाएगी। दोबारा सप्लाई शुरू करवाने के लिए मीटर को रीचार्ज करवाना होगा। मीटर रीचार्ज करते ही बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

पढ़े…: छत्तीसगढ़ : सिविल जज बनने 32 पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें भर्ती संबंधी पूरी जानकारी
वॉलेट, एटीएम, डेबिट कार्ड से होगा रिचार्ज
विशेषज्ञों और बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार प्री-पैड मीटर लगने के बाद लोगों को बिल जमा करने और विभाग को भी मीटर रीडिंग कराने के झमेले से निजात मिल जाएगी। बिजली कंपनी को बिल की वसूली के लिए समय और संसाधन की जरूरत नहीं पड़ेगी। आम लोग वॉलेट, एटीएम, डेबिट कार्ड तथा बिजली कंपनी के रीचार्ज काउंटरों से प्रीपेड मीटर को रीचार्ज करा सकेंगे।

पढ़े…: छत्तीसगढ़ में हुआ अनिवार्य : पहली से आठवीं तक के छात्रों की आकलन परीक्षा होगी ऑनलाइन, टाइम टेबल जारी
मीटर का पैसा भी उपभोक्ताओं से वसूली जाएगी
छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि प्रीपेड मीटर के लिए पहले डीपीआर तैयार करने के साथ एक सिस्टम डेवलप किया जाएगा। यह भी तय किया जाएगा कि प्रीपेड मीटरों की लागत उपभोक्ताओं से किस तरह वसूली जाएगी। चूंकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है, इसलिए लोगों को किश्तों में भुगतान की व्यवस्था भी देने की जरूरत भी पड़ सकती है।

पढ़े…: सरपंच पद के 2 प्रत्याशी को मिले बराबर वोट, जानिए अब इस तरह होगा फैसला…
प्रीपेड मीटर के फायदे
बिजली की खपत में कमी आएगी।
लोगों को पता रहेगा कि कितनी खपत करें।
बिल जमा करने काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रीपेड मीटर के नुकसान
कभी भी अचानक बंद हो सकती है बिजली।
मीटर में छेड़छाड़ से बिजली चोरी की आशंका।
मीटरों से छेड़छोड़ की निगरानी नहीं हो सकेगी।

पढ़े…: छत्तीसगढ़ : मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने व्यापारियों से इस समस्या के निदान के लिए मांगे सुझाव…

दिल्ली समेत कुछ राज्यों में प्रीपेड मीटर की शुरुआत
दिल्ली, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में‌ प्रीपेड मीटर की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी इन राज्यों में शत-प्रतिशत प्रीपेड मीटर नहीं लग पाए हैं।

20% उपभोक्ता बिल पटाने में करते हैं देरी
बिजली कंपनी को हर महीने औसतन 70% से 80% लोग ही तय समय पर बिल अदा करते हैं। बाकी लोगों को बिल चुकाने में दो-तीन महीने या उससे भी ज्यादा समय लगता है। नई व्यवस्था से बिजली कंपनी को पैसा पहले ही मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त कोई श्रम नहीं करना पड़ेगा।

पढ़े…: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा लड़कियां बेचने का सिलसिला, 3 लड़कियों को दिल्ली से किया गया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

लोगों को इस तरह मिलेगा फायदा
प्रीपेड मीटर में एक कार्ड रहेगा। कार्ड नंबर पर ही रीचार्ज कराना होगा। केंद्र सरकार के बजट के अनुसार लोग अपनी पसंद की बिजली उपलब्ध कराने वाली कंपनी का चुन सकते हैं। इस पर भी यदि अमल हुआ तो बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के बीच प्रतिष्पर्धा बढ़ेगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा। ग्राहक बढ़ाने के लिए कंपनियां उपभोक्ताओं को ऑफर भी देंगी।

पढ़े…: छत्तीसगढ़ : चिटफंड धोखाधड़ी मामले में 468 संचालक, 185 पदाधिकारी और 279 एजेंट की गिरफ्तारी, जमीन कुर्की की राशि शासकीय कोष में जमा

पांच जिलों में सिस्टम शुरू होने में लगेंगे 6 माह
हालांकि, बिजली कंपनी के डायरेक्टर एचआर नरवरे के अनुसार फिलहाल रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा सहित पांच जिलों को इसके लिए चुनाव किया गया है। स्मार्ट और प्रीपेड मीटर दोनों पर अभी काम किया जा रहा है। इस सिस्टम को शुरू करने अभी छह माह का समय लगेगा।

पढ़े…: क्या आपको मालूम है छत्तीसगढ़ में तितलियों की कितनी पजाति पाई जाती है.

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ : मोबाइल फोन की तरह अब बिजली बिल भी प्री-पैड, बैलेंस खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.