Viksit Bharat 2047 : छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर को शुरू हुई। रायपुर के विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यात्रा में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।