इसके तहत जुलाई माह में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कंपनी ने करीब 800 मेगावॉट बिजली खरीदने का लक्ष्य बना रखा है। निजी उत्पादकों से 3 रूपए 89 पैसे से लेकर 4 रूपए 92 पैसा प्रति यूनिट की दर से खरीदी के लिए विभाग ने अपनी तैयारी कर रखी है।
राज्य में इस समय एनटीपीसी के लारा संयंत्र से विद्युत उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। 1600 मेगावॉट क्षमता वाले इस यूनिट से जुलाई माह के तीसरे अथवा चौथे सप्ताह से उत्पादन शुरू होने का अनुमान है।
वहीं राज्य की बिजली उत्पादन कंपनी की 210 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली कोरबा पश्चिम की तीन नंबर यूनिट से उत्पादन नहीं हो पा रहा है, इसके पीछे प्लांट का जनरेटर ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब होना बताया गया। इस लिहाज से जुलाई माह में बिजली (Power cut) की मांग व आपूर्ति बनाए रखने के लिए ही वितरण कंपनी ने निजी उत्पादकों से बिजली खरीदने की तैयारी कर रखी है, अभी तक विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं कि गई है इसके पीछे का कारण बता पाना अभी मुश्किल है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .