रायपुर

Chhattisgarh Cricket Premier League: रायपुर की धमाकेदार तीसरी जीत, राजनांदगांव को 109 रनों से हराया, जमकर लगे चौके-छक्के

Chhattisgarh Cricket Premier League: कप्तान अमनदीप खरे के 88 और हर्ष शर्मा के 50 रन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) में बुुधवार को खेले गए पहले मैच में राजनांदगांव पैंथर्स को 109 रन से हरा दिया..

रायपुरJun 13, 2024 / 12:32 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh Cricket Premier League: मेजबान रायपुर रायनोज ने कप्तान अमनदीप खरे के 88 और हर्ष शर्मा के 50 रन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) में बुुधवार को खेले गए पहले मैच में राजनांदगांव पैंथर्स को 109 रन से हरा दिया। सीसीपीएल में रायपुर की यह तीसरी जीत है।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रायपुर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अमनदीप और हर्ष शर्मा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। शाहबान खान ने 18 गेंदों में 48 रन की आतिशी पारी खेली। राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से सत्यम दुबे ने 3 ओवरों में 53 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Cricket Premier League: रायपुर रायनोज ने बस्तर को 3 विकेट से हराया, अमनदीप ने खेली तूफानी पारी

Chhattisgarh Cricket Premier League: राजनांदगांव को 102 रन पर रोका

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे राजनांदगांव के बल्लेबाज रायपुर के गेंदबाजों ने सामने टिककर नहीं खेल सके और पूरी टीम 16.3 ओवर में 102 पर रही सिमट गई और रायपुर में 109 रन से मुकाबला जीत लिया। राजनांदगांव की ओर से संजीत देसाई ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। रायपुर के गेंदबाज आशीष चौहान, सुमित रुईकर, अरीन द्विवेदी, प्रशांत साई पैकरा और अभिषेक खरे ने 2-2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Cricket Premier League 2024: बल्लेबाजों के चौकों-छक्कों ने गर्दा उड़ा दिया, B Praak के गानों पर झूम उठे क्रिकेट लवर्स

CCPL 2024: मैच के उत्कृष्ट खिलाड़ी

प्लेयर ऑफ द मैच : अमनदीप खरे

मोस्ट सिक्सेस : शाहबान खान

सुपर स्ट्राइकर : शाहबान खान

परफेक्ट कैच : धनंजय नायक

ऑरेज कैप : अमनदीप खरे

आज दो मैच

पहला: बिलासपुर बुल्स बनाम रायगढ़ लायंस, समय दोपहर- 3.15 बजे से

दूसरा: रायपुर रायनोज बनाम सरगुजा लायंस, समय शाम- 7.15 बजे से

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Cricket Premier League: रायपुर की धमाकेदार तीसरी जीत, राजनांदगांव को 109 रनों से हराया, जमकर लगे चौके-छक्के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.