रायपुर

राहुल, बघेल और बाबा के मुलाकात पर भाजपा का तंज, रमन बोले – दिल्ली से जिसको उम्मीद है वो लोग टीके

ढाई ढाई साल का मुद्दा बार बार आता है, कुछ ऐसी बातें बीच में आती है केंद्रीय नेतृत्व ने वादा किया था या नहीं, यह फैसला सोनिया गांधी और राहुल को करना है : रमन

रायपुरAug 24, 2021 / 04:17 pm

CG Desk

राहुल, बघेल और बाबा के मुलाकात पर भाजपा का तंज, रमन बोले – दिल्ली से जिसको उम्मीद है वो लोग टीके

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का दिल्ली दौरा लगातार बना हुआ है। सीएम बघेल और स्वस्थ्य मंत्री बाबा के राहुल गांधी से मुलकात और बैठक पर तंज कस्ते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह बोले दिल्ली से जिसको उम्मीद है वो लोग टीके, हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग है…. प्रदेश की राजनीति क्या करवट लेती है ये देखना होगा….. ढाई ढाई साल का मुद्दा बार बार आता है… कुछ ऐसी बातें बीच में आती है केंद्रीय नेतृत्व ने वादा किया था या नहीं….इसमें जो भी है केंद्रीय नेतृत्व को ही इसका फैसला करना है…

वहीँ टीएस बाबा के बयान राजनीति में सबका समय आता के सवाल पर कहा….ये टीएस सिंहदेव के दिल की बात है…मन की बात बोल रहे है….

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83ozot

दिल्ली में तीन घंटे चली बैठक
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है। सिंहदेव लगातार अंसतुष्ट दिखाई दे रहे हैं, भले ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और सिंहदेव के बयान आए हों, मगर इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी पीएल पुनिया बाहर निकल गए है। राहुल के साथ 3 घंटे की बैठक के बाद सीएम बघेल बोले – छत्तीसगढ़ की अलग-अलग योजनाओं पर राहुल जी से बात हुई है। वही सूत्रों ने बताया सीएम बदले जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

Hindi News / Raipur / राहुल, बघेल और बाबा के मुलाकात पर भाजपा का तंज, रमन बोले – दिल्ली से जिसको उम्मीद है वो लोग टीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.