वहीं सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कर्मचारी के संक्रमित होने की खबर फैलते ही सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
इसके अलावा बिरगांव में भी आज 3 सब्जी बेचने वालों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं आंबेडकर अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के भी वायरस संक्रमित की खबर आ रही है। वहीं रायपुर में आज आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
उधर, रायपुर में बढ़ते खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि रायपुर में अब तक 150 से अधिक कोरोना केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें करीब 60 मरीज संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।