सीएम बघेल ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 A को हटाने की बात बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल की थी। जन संघ के समय से इसे हटाने की बातें होती रही है। उन्होंने कहा कि आज जिनके लिए 370 हटाया गया है उनको ही इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के समय में केंद्र की भाजपा सरकार से सवाल पूछना भी गुनाह है, लिहाजा वे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।
आखिर क्यों छत्तीसगढ़ के दर्जनों गांव के लोग सालों से मरने के खौफ के साथ जीने को हैं मजबूर
कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बहुप्रतीक्षित फैसले पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। इसके साथ ही राज्य में लागू 35ए (विशेष नागरिकता अधिकार) भी स्वतः समाप्त हो गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए, खत्म होने की सूचना संसद में दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में अनुच्छेद-370 व 35ए को खत्म करने की जानकारी दी।