रायपुर

Chhattisgarh Civic Body Poll Update: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 66.42 प्रतिशत मतदान

Chhattisgarh Civic Body Poll Update: 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 24 को

रायपुरDec 21, 2019 / 10:01 pm

CG Desk

Chhattisgarh Civic Body Poll Update: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 66.42 प्रतिशत मतदान

रायपुर. छत्तीसगढ़ के शहरी मतदाताओं ने शनिवार को नगरीय निकायों के लिए मतदान किया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। कई स्थानों पर प्रक्रिया 7 बजे तक चलती रही। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया, प्रदेश भर में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2014 के चुनाव में 77.68 प्रतिशत और 2009 में 75.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इसके साथ ही प्रदेश भर में 10 साल बाद शहरी सरकार का जनादेश मतपेटियों में बंद हुआ है। अब से पहले 2009 में मतपत्रों से वोट डाले गए थे। 2014 का चुनाव ईवीएम से हुआ था। इस चुनाव में 40 लाख 5 हजार 581 मतदाताओं को वोट डालना था। इनमें से 20 लाख 303 महिलाएं थीं। इनके लिए 5 हजार 443 मतदान केंद्रों पर 25 हजार 525 कर्मचारी लगाए गए थे। प्रदेश के 10 नगर निगमों, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों के 2840 वार्डों में पार्षद पद के 10 हजार 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 24 दिसम्बर को होगा।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक किसी मतदान केंद्र से किसी बड़े विवाद की खबर नहीं है। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सरकार ने नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में बदलाव किया है। नए कानून के तहत अब चुनाव में जीते पार्षद अपने बीच से महापौर अथवा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

12 वार्डों में नहीं हुआ चुनाव
विभिन्न शहरों के छह वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। बालोद के चिखलकसां के वार्ड 1, 14 और 15 में कोई उम्मीदवार ही नहीं था। दोरनापाल नगर पंचायत के वार्ड 14 में उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से चुनाव नहीं हुआ। नगर पंचायत डौंडी के वार्ड 15 और नगर पालिका बचेली के वार्ड 8 में सभी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने से चुनाव रद्द हो गया।

रायपुर के एक बूथ पर आज फिर मतदान
रायपुर के वार्ड-32 के मतदान केंद्र 399 में रविवार को पुनर्मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने बताया, केंद्र पर मतदाता सूची से विलोपित मतदाताओं को भी मतदान की अनुमति मिल गई थी। सेक्टर अधिकारी की रिपोर्ट पर आयोग ने बूथ का चुनाव शून्य घोषित कर दिया।

छह निगमों में कांग्रेस थी काबिज
जिन 10 नगर निगमों में चुनाव हो रहा है, उनमें से छह में कांग्रेस के महापौर थे। तीन में भाजपा और एक नगर निगम में निर्दलीय का कब्जा था। 38 नगर पालिकाओं में से 20 में और 103 नगर पंचायतों में से 52 में कांग्रेस के अध्यक्ष।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Civic Body Poll Update: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 66.42 प्रतिशत मतदान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.