scriptनिकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 खास मुद्दों पर किए वादे | Chhattisgarh Civic Body Poll: Congress manifesto, Urban body election | Patrika News
रायपुर

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 खास मुद्दों पर किए वादे

भाजपा के 36 वादों के मुकाबले कांग्रेस का 10 बिंदुओं वाला जन घोषणा पत्र जारी, 19 नवंबर को थम जायेगा निकाय चुनाव के प्रचार।

रायपुरDec 17, 2019 / 08:40 pm

CG Desk

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 खास मुद्दों पर किए वादे

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 खास मुद्दों पर किए वादे

रायपुर . छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने पत्र का नाम शहरी जन घोषणा पत्र 2019 रखा है। कांग्रेस का इरादा समावेशी विकास का दावा इसे पार्टी ने अपना टैग लाइन बनाया है। बता दें चार पेज के इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 बिंदुओं को शामिल किया है।
आगामी 21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने रायपुर के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में इसे मंगलवार को सीएम बघेल ने लॉन्च किया। निकाय चुनाव के लिए तैयार किए गए इस घोषणा पत्र को मंत्री शिव डहरिया की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया। जानकारी हो एक दिन पहले भाजपा ने 36 बिंदूओं वाला अपना संकल्प पत्र जारी कर चुकी है।
इन मुद्दों को किया शामिल
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है. 10 में से 4 घोषणाएं गांधी-नेहरू के नाम पर हैं. महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना, जवाहर जिम योजना, इंदिरा गांधी हरित अभियान, राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र को शुरू करने का किया वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है। कांग्रेस ने पुरानी योजनाओं को ही नए नाम से घोषणा पत्र में शामिल किया है। साथ ही आर्थिक एवं कौशल विकास से समावेशी शहर का निर्माण, नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी, टेंकर मुक्त शहर और पेयजल, प्रशासनिक कसावट, पारदर्शिता और घर पहुंच सेवा, भू-अधिकार और पट्टाधारियों के पट्टे का नवीनीकरण, सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी शामिल किया है।
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 खास मुद्दों पर किए वादे
यह है कांग्रेस के चुनावी वादे
* मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत जरुरी दस्तावेज जैसे ड्रायविंग लायसेंस, जाति प्रमाण पत्र वगैरह घर पहुंचाकर दिए जाएंगे, इसमें युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
* इंदिरा गांधी हरित अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा।
* शहरी इलाकों में जवाहर जिम योजना के तहत जिम की स्थापना होगी। वार्डों में राजीव ज्ञानोदय केंद्र बनेंगे, इनमें ऑनलाइन रीडिंग, लायब्रेरी की सुविधा होगी।
* महात्मा गांधी शहरी सम्मान योजना के तहत नगर भूषण अवॉर्ड, नगर शिक्षक अवॉर्ड, नगर खिलाड़ी अवार्ड, दिए जाएंगे।
* तालाबों में धार्मिक अपशिष्टों के लिए अलग से विसर्जन बनेगा।
* तालाबों में महिला घाट और चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।
* पौनी- पसारी में चलित ठेले वालों कों वेंडिंग जोन बनाकर स्थान दिया जाएगा।
* चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि में वृध्दि की जाएगी।

Click & Read More Chhattisgarh News .

Hindi News / Raipur / निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 खास मुद्दों पर किए वादे

ट्रेंडिंग वीडियो