scriptChhattisgarh को बड़ी सौगात: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग बनेगा फोरलेन, इन 18 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए मिलेंगे 3289 करोड़ | Chhattisgarh: Centre to give Rs 3300 cr to CG for 18 road projects | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh को बड़ी सौगात: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग बनेगा फोरलेन, इन 18 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए मिलेंगे 3289 करोड़

Chhattisgarh News: भविष्य में प्रस्तावित 1006 किलोमीटर लंबाई के आठ कार्यों के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने निवास कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी

रायपुरJul 04, 2024 / 05:25 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news
Chhattisgarh News: केंद्र से छत्तीसगढ़ की करीब 18 सड़क परियोजनाओं के प्रावधानों को स्वीकृति मिली है। इसके लिए केंद्र से 3289 करोड़ करोड़ रुपए राज्य सरकार को मिलेंगे। साथ ही भविष्य में प्रस्तावित 1006 किलोमीटर लंबाई के आठ कार्यों के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने निवास कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
Chhattisgarh News: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के लिए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान करने के लिए भारत सरकार तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, भाजपा की डबल इंजन की सरकार का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को लगातार मिल रहा है। पिछले पांच साल की तुलना में केंद्र से छत्तीसगढ़ को चार गुना अधिक राशि का प्रावधान राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण, पुल-पुलिया सहित अन्य कार्यों के लिए किया गया है।
Chhattisgarh News
यह भी पढ़ें

BJP दफ्तर में लगी 4 मंत्रियों की ड्यूटी, कार्यकताओं की दूर करेंगे नाराजगी, सुनेंगे आम लोगों की समस्या

Chhattisgarh News: इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए राशि का प्रावधान

कस्तूरमेटा से महाराष्ट्र सीमा तक टू-लेन मय सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य । लंबाई 31 किमी। राशि 178 करोड़ रुपए।

गरियाबंद शहरी भाग में टू-लेन मय पेवर शोल्डर सर्विस लेन सहित चौड़ीकरण। लंबाई 4.20 किमी। राशि 24 करोड़ रुपए।
जगदलपुर सुकमा कोंटा मार्ग पर स्थित कांगेर वेली राष्ट्रीय उद्यान के भाग में टू-लेन सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य। लंबाई 6.01 किमी। 24 करोड़ रुपए।

अंबिकापुर शहरी भाग में पुलिया निर्माण एवं सीतापुर शहरी भाग में रेजिंग एवं नाली निर्माण का कार्य। लंबाई 7 किमी। राशि 10 करोड़।
भोपालपट्टनम तारलागुड़ा मार्ग में सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माण। लंबाई 3 किमी। राशि 35 करोड़ रुपए।

रायपुर बलौदाबाजार मार्ग पर विधानसभा चौक से खरतोरा चौक तक फोर-लेन, पेवर शोल्डर सहित सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य। लंबाई 33 किमी। राशि 650 करोड़ रुपए।
बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग पर बलौदाबाजार से सेल तक फोर लेन सहित अन्य कार्य । लंबाई 33 किमी। राशि 652 करोड़ रुपए।

जशपुर-गोविंदपुर-डुमरी मार्ग का टू-लेन सहित चौड़ीकरण। लंबाई 15 किमी। राशि 150 करोड़ रुपए।
रायपुर से धमतरी मार्ग पर एमएमआई चौक से शदाणी दरबार तक फोर-लेन सड़क का मजबूती करण कार्य । लंबाई 6 किमी। राशि 18 करोड़ रुपए।

रायपुर धनेली से विधानसभा चौक तक फोर-लेन सड़क का मजबूतीकरण एवं सर्विस मार्ग का निर्माण। लंबाई 11 किमी। राशि 85 करोड़ रुपए।
लखनपुर के समीप स्थित चुल्हट नाला पर लघु पुल का पुनर्निर्माण। राशि 5 करोड़ रुपए।

जगदलपुर सुकमा कोंटा पर 9 पुलिया का निर्माण । राशि 7 करोड़ रुपए।

गीदम-दंतेवाड़ा पर स्थित आवराभाठा में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य । 61 करोड़ रुपए।
रायगढ़- सरायपाली सेक्शन के बैलेंस कार्य की टू-लेन मय फोर लेन सड़क चौड़ीकरण सहित अन्य कार्य । लंबाई 45 किमी। राशि 163 करोड़ रुपए।

महानदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण सहित रायगढ़-सरायपाली सेक्शन बैलेंस कार्य की टू-लेन मय फोर लेन सड़क चौड़ीकरण। लंबाई 6 किमी। राशि 98 करोड़ रुपए।
केशकाल बायपास निर्माण कार्य का बैलेंस कार्य का निर्माण। लंबाई 11 किमी। राशि 280 करोड़ रुपए।

कुनकुरी से झारखंड सीमा के बीच दो नगर ट्रक लेबॉय एवं 16 नग बस-वे का निर्माण कार्य। राशि 5 करोड़ रुपए।
Chhattisgarh

इन आठ कार्यों के सर्वे और डीपीआर के लिए राशि का प्रावधान

रायपुर धनेली से सारंगढ़ तक फोरलेन सहित अन्य कार्य। लंबाई 187 किमी। राशि 7 करोड़ रुपए।

धमतरी- जगदलपुर सेक्शन का फोरलेन सहित अन्य कार्य । लंबाई 220 किमी। राशि 8 करोड़ रुपए ।
घोड़री- महासमुंद- बागबाहरा-खरियाररोड में फोरलेन सहित अन्य कार्य। लंबाई 66 किमी। राशि 2 करोड़ रुपए।

मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर तक फोरलेन सहित अन्य कार्य । लंबाई 110 किमी। राशि 4 करोड़ रुपए।

रायगढ़ बायपास का फोरलेन सहित अन्य कार्य । लंबाई 53 किमी। राशि 2 करोड़ रुपए।
जगदलपुर-सुकमा- कोंटा मार्ग का फोर-लेन सहित अन्य कार्य । लंबाई 170 किमी। राशि 6 करोड़ रुपए।

जगदलपुर- गीदम सेक्शन का फोरलेन सहित अन्य कार्य । लंबाई 72 किमी। राशि 3 करोड़ रुपए।

अभनुपर-राजिम- गरियाबंद- देवभोग पर पोंड़ से मदांगमुड़ा तक टू-लेन सहित अन्य कार्य। लंबाई 128 किमी। राशि 3 करोड़ रुपए।

Hindi News/ Raipur / Chhattisgarh को बड़ी सौगात: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग बनेगा फोरलेन, इन 18 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए मिलेंगे 3289 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो