रायपुर

10वीं-12वीं के रिजल्ट से पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट, ये है इस साल के टॉपर्स…

प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परिक्षार्थियों में भी छात्राओं की संख्या ज्यादा रही। इस वर्ष 2024 में भी बालिकाओं के अव्वल रहने के आसार हैं, क्योंकि इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी है।

रायपुरMay 03, 2024 / 08:33 am

Kanakdurga jha

10th-12th Result Big Update: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं का दबदबा रहा है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बालक से ज्यादा बालिकाएं शामिल हो रहीं और परिणाम भी उनके पक्ष में रहता है। वर्ष 2021 से 2023 तक तीन वर्षों में बालक से ज्यादा बालिकाएं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठीं।
परिणाम में भी बालिकाओं का दबदबा रहा। केवल 2021 में कोरोनाकाल होने के कारण 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं होने के कारण सभी को पास कर दिया गया। वहीं, 2022 व 23 में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत ज्यादा रहा। प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परिक्षार्थियों में भी छात्राओं की संख्या ज्यादा रही। इस वर्ष 2024 में भी बालिकाओं के अव्वल रहने के आसार हैं, क्योंकि इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी है। इस सत्र का परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति से होगी पढ़ाई, नर्सरी से लेकर Phd तक होगा बड़ा बदलाव, जानिए सिलेबस की खास बातें…


CG Board 10th-12th Result: तीन वर्षों के परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल

वर्ष 2021 में

वर्ष 2021 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा कारोनाकाल के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी, लेकिन शामिल होने वालों में बालिकाओं की संख्या ज्यादा रही। हालांकि, परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 2021 में 227558 बालक और 239703 बालिका समेत कुल 467261 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 286850 छात्र-छात्राएं शामिल रही, जिसमें 132056 बालक और 154794 बालिका शामिल हैं। परिणाम 97.43 फीसदी रहा, जिसमें 98.06 बालिकाओं का प्रतिशत रहा। बालक 96.69 फीसदी पास हुए।


वर्ष 2022 में

वर्ष 2022 में 10वीं बोर्ड में भी शामिल होने वालों में बालिकाओं की संख्या ज्यादा रही। 2022 में 171539 बालक और 191762 बालिका समेत कुल 363301 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परिणाम 74.23 फीसदी रहा, जिसमें बालिकाएं 78.84 फीसदी पास हुईं। बालक 69.07 फीसदी ही पास हुए। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 287673 छात्र-छात्राएं शामिल रही, जिसमें 129213 बालक और 158460 बालिका शामिल हैं। परिणाम 79.30 रहा, जिसमें 81.15 प्रतिशत बालिका पास हुईं। बालक 77.03 फीसदी पास हुए।


वर्ष 2023 में

वर्ष 2023 में 10वीं बोर्ड में भी शामिल होने वालों में बालिकाओं की संख्या ज्यादा रही। 2023 में 152891 बालक और 177790 बालिका समेत कुल 330681 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परिणाम 75.05 फीसदी रहा, जिसमें बालिकाएं 79.16 फीसदी पास हुईं। बालक 70.26 फीसदी ही पास हुए। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 323625 छात्र-छात्राएं शामिल रही, जिसमें 143919 बालक और 179706 बालिका शामिल हैं। परिणाम 79.96 फीसदी रहा, जिसमें 83.64 प्रतिशत बालिका पास हुईं। बालक 75.36 फीसदी पास हुए।


इस वर्ष बालक से ज्यादा बालिकाओं ने दी बोर्ड परीक्षा

वर्ष 24 के सत्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि, 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं, 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। गत तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / 10वीं-12वीं के रिजल्ट से पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट, ये है इस साल के टॉपर्स…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.