रायपुर

Chhattisgarh Board Exam 2025: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं जनवरी से, प्रायोगिक से शुरुआत, मार्च में होगी मुख्य बोर्ड परीक्षा

Chhattisgarh Board Exam 2025: रायपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से प्रदेशभर में10वीं और 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा।

रायपुरDec 19, 2024 / 10:32 am

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थिर्यों को अभी सेे तैयारी में जुट जाना चाहिए। क्योंकि, उनकी परीक्षाएं जनवरी से शुरू हो जाएंगी। शुुरुआत प्रायोगिक परीक्षा से होगी। प्रदेशभर के सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा/ परियोजना कार्य 10 जनवरी से शुरू होगी। प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी।

Chhattisgarh Board Exam 2025: मार्च से मुख्य बोर्ड परीक्षा की शुुरुआत

प्रायोगिक परीक्षा के बाद छात्रों की तैयारी परखने के लिए प्रदेशभर के स्कूलों में 20 जनवरी से प्री- बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद 1 मार्च से मुख्य बोर्ड परीक्षा की शुुरुआत हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बोर्ड परीक्षा की समयसारिणी जारी कर दी है, जिसे अभ्यर्थी माशिमं की वेबसाइट www.cgbse.nic.in देख सकते हैं। सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 5.70 लाख के ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। इसमें नियमित और प्राइवेट दोनों छात्र शामिल हैं।

10 तक पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 10 जनवरी तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाएगा, जिससे वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें।

20 जनवरी से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेशभर के शासकीय हाईस्कूल (10वीं) और हॉयर सेकंडरी (12वीं) कक्षाओं में प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से आयोजित करने जा रहा है। 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 27 जनवरी तक चलेगी। वहीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CG Exam 2024: एयू में पूरक परीक्षा शुरू, कैमरे से निगरानी, उड़नदस्ता भी तैनात

प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन की जिमेदारी जिला शिक्षा कार्यालयों को सौंपी गई है। (Chhattisgarh News) समयसारिणी संचालनालय की ओर से जारी कर दी गई है। प्रश्नपत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति के गठन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। प्रश्न पत्रों का निर्माण माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल

शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित की जा रही है। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। तीन अवसर पर सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।
मार्च-अप्रैल 2025 में होने वाली पहली परीक्षा के लिए 2 दिसंबर से आवेदन मंगाए गए है। सामान्य शुल्क के साथ 15 जनवरी तक आवेदन करने का मौका है। इस वर्ष सभी श्रेणी के शुल्क में ओपन स्कूल ने 25 फीसदी वृद्धि की है। ओपन स्कूल की फीस में वृद्धि 2008 के बाद की गई है।

413 अध्ययन केंद्र, निशुल्क सामग्री

Chhattisgarh Board Exam 2025: ओपन स्कूल में अध्ययन व परीक्षा हिन्दी व अग्रेंजी माध्यम से होती है। इसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को निशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। प्रदेशभर में जिला/ तहसील/ब्लॉक स्तर पर कुल 413 अध्ययन केंद्र बनाए गए हैं।
दिव्यांग को शुल्क में 50 फीसदी छूट: ओपन स्कूल के लिए फार्म भरने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर्स को पंजीयन शुल्क में 25 प्रतिशत छटू प्रदान की जाती है। वहीं, दिव्यांग परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। ओपन स्कूल को माशिमं, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, भारतीय विविसंघ व मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल व अन्य बोर्ड से मान्यता व समकक्षता प्राप्त है।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Board Exam 2025: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं जनवरी से, प्रायोगिक से शुरुआत, मार्च में होगी मुख्य बोर्ड परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.