रायपुर

Chhattisgarh Board Exam 2025: 10वीं,12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू, दो शिफ्ट में संपन्न होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

Chhattisgarh Board Exam 2025: रायपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से प्रदेशभर में10वीं और 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा।

रायपुरDec 05, 2024 / 12:04 pm

Shradha Jaiswal

Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में (CBSE) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से प्रदेशभर में हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकंडरी (12वीं) में प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर के सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों मे प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी।
प्रायोगिक परीक्षा/ परियोजना कार्य में अनुपस्थित छात्रों को किसी भी दशा में विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही दोबारा प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य संपन्न कराया जाएगा। छात्रों की अनुपस्थित दर्शाया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा दो पाली में संचालित की जाए। प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2024: फिर से होगी बोर्ड परीक्षा, फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

Chhattisgarh Board Exam 2025: दिशा-निर्देश

माशिमं द्वारा नियुक्त वाह्य परीक्षक से ही प्रायोगिक कार्य संपन्न कराए जाएंगे।

आंतरिक परीक्षक की नियुक्त संबंधित संस्था स्तर पर की जाएगी, संस्था में अध्यापन करा रहे विषय शिक्षकों को ही आंतरिक परीक्षक नियुक्त किया जाए।
परियोजना कार्य के लिए वाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं किए जाएंगे।

प्रायोगिक परीक्षा/प्रायोजना कार्य संपन्न उपरांत अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि 10 फरवरी तक मंडल के पोर्टल पर करें।

और इसकी दो प्रतियां हार्ड कापी निकालकर संबंधित विषयों के वाह्य परीक्षकों से मिलान कराकर हस्ताक्षित कराए और पोटर्ल को लॉक करें।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Board Exam 2025: 10वीं,12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू, दो शिफ्ट में संपन्न होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.