scriptChhattisgarah news : शहीद वीके चौबे अंतर स्कूल फुटबॉल स्पर्धा, SEE PICS | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarah news : शहीद वीके चौबे अंतर स्कूल फुटबॉल स्पर्धा, SEE PICS

रायपुरAug 25, 2024 / 09:51 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/5
रायपुर @ पत्रिका. शहीद वीके चौबे अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को अंडर-14 वर्ग में पहला सेमीफाइनल भारत माता स्कूल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें भारत माता स्कूल ने गोविंद के 4 गोलों की बदौलत रेयान इंटरनेशनल स्कूल को 7-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
2/5
गोविंद के अलावा भारत माता स्कूल की ओर से लक्ष्य, उज्जवल और सौरव ने एक एक गोल किए। अब फाइनल में भारत माता स्कूल का मुकाबला विवेकानंद विद्यापीठ से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में सारडा विद्या मंदिर को 8-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है।
3/5
विवेकानंद विद्यापीठ की ओर से दिनेश ने 3,
अंडर-19 वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच होलीक़ास बैरनबाजार और महेश्वरी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें होलीक्रास ने अभिषेक लाकड़ा के एक गोल की बदौलत महेश्वरी स्कूल को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
4/5
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ज्ञानगंगा एजूकेशन अकादमी ने जेएन पांडेय स्कूल को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
5/5
ज्ञानगंगा की ओर से एकमात्र गोल स्नेहिल ने दागा।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarah news : शहीद वीके चौबे अंतर स्कूल फुटबॉल स्पर्धा, SEE PICS

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.