scriptChhath Puja 2024:छठ पूजा महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू, आज खरना और घर-घर बनेगा ठेकुआ | Chhath Puja festival starts with Nahay Khay, today Kharna and Thekua | Patrika News
रायपुर

Chhath Puja 2024:छठ पूजा महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू, आज खरना और घर-घर बनेगा ठेकुआ

Chhath Puja 2024: चार दिवसीय इस पूजा पर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना करेंगे, यानी नमक नहीं खाएंगे और घर-घर ठेकुआ का प्रसाद बनेगा। 7 नवंबर सुबह से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर छठी मइया की आराधना में जुटेंगे।

रायपुरNov 06, 2024 / 10:01 am

Love Sonkar

Chhath Puja 2024
Chhath Puja 2024: सूर्य उपासना का छठ पूजा महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। सबसे पहले सूर्य भगवान को जल अर्पण करने के बाद प्रसाद में लौकी की सब्जी और चावल-दाल ग्रहण किए। चार दिवसीय इस पूजा पर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना करेंगे, यानी नमक नहीं खाएंगे और घर-घर ठेकुआ का प्रसाद बनेगा। 7 नवंबर सुबह से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर छठी मइया की आराधना में जुटेंगे। पहला अर्घ्य ढलते होते सूर्य को और दूसरा अर्घ्य उगते सूर्यदेव को अर्पित कर उपवास खोलेंगे।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: नहाय खाय से होती है छठ की शुरुआत, जानिए इसका महत्व…

छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकुआ का प्रसाद बनाने के लिए गेहूं को धोकर सुखाते हैं। जब तक गेहूं सूखेगा तब तक छठ उपासक उसे ताक कर बैठे रहते हैं, ताकि कोई चिड़िया उसे छू न पाए। इतनी सफाई का ध्यान रखा जाता है। यह पूजा पर्व छत्तीसगढ़ समेत देश-विदेश में 5 से 8 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर में महादेवघाट समेत 50 तालाबों के घाटों पर पूजा वेदी सजेगी।
महादेवघाट आयोजन समिति के प्रमुख राजेश सिंह, संरक्षक मंडल के सलाहकार परमानंद सिंह, रविंद्र सिंह, मुक्तिनाथ पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह गौतम, शशि सिंह, अजित सिंह, आयोजन उप प्रमुख कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव प्रचार प्रसार महादेव घाट बृजेश कुमार सिंह एवं राकेश सिंह, विधि व्यवस्था प्रमुख अजय शर्मा, घाट व्यवस्था प्रमुख वेद नारायण अनिल कुमार सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, पंकज चौधरी, जयप्रकाश सिंह संजीव सिंह, जयंत सिंह, सरोज सिंह, संतोष सिंह एवं अन्य सदस्यों ने महादेवघाट पर श्रमदान किया।

छठ व्रती परिवार तैयारियों में जुटे, बाजार में रौनक

पूरा उत्तर भारतीय समाज छठ पूजा महापर्व की तैयारियों में जुट गया है। बाजारों में दिनभर रौनक रही। सूप, डलिया, पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोग पहुंचते रहे। खारुन नदी के महादेवघाट सहित तालाबों के घाटों पर पूजा वेदी सजाकर गन्ने के मंडप के चारों तरफ बैठकर पूजन करेंगे। कमर तक पानी में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर संतान के दीघाZयु और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।

महादेवघाट में अंतर्राष्ट्रीय गायकों का समागम

महादेवघाट आयोजन समिति के प्रमुख राजेश सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का समागम 7 नवंबर को संध्या पहर में होगा। अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका कल्पना पटवारी (मुंबई), अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका गायत्री यादव (लखनऊ), लोक गायिका परिणीता राव पटनायक, प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक दुकालू यादव एवं अन्य स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति से सुबह होगी। सबसे पहले संध्या महाआरती होगी।

आयोजन समिति ने राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल रमेन डेका से मंगलवार को राजभवन में मुलाकात कर छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छठ महापर्व में शामिल होने के लिए न्यौता दिया। इस मौके पर संरक्षक मंडल के सलाहकार रामकुमार सिंह राजावत, सत्येंद्र सिंह गौतम, आयोजन उप प्रमुख कन्हैया सिंह, सचिव प्रचार प्रसार महादेव घाट बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Hindi News / Raipur / Chhath Puja 2024:छठ पूजा महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू, आज खरना और घर-घर बनेगा ठेकुआ

ट्रेंडिंग वीडियो