इसी प्रकार 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 5, 12, 19 एवं 26 जनवरी तथा 2 फरवरी, 2021 तक चलेगी। 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02 जनवरी, 2012 तक चल रही थी। इस ट्रेन का परिचालन 30 जनवरी, 2012 तक किया गया है।
दौलत के लालच ने किया जीजा को अंधा, रुपए लेकर साली की दो युवकों से करा दी शादी, दीदी ने भी की मदद 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को 6, 7, 13, 14, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 8, 09, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी, 2021 तक चलेगी।
इसी प्रकार 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 14 जनवरी, 2021 तक एवं रक्सौल से 17 जनवरी, 2021 तक चल रही थी, जिसका विस्तार दिनांक 28 मार्च, 2021 तक किया गया। यह ट्रेन अब हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को 07005 हैदराबाद-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 25 मार्च, 2021 तक चलेगी।
पीपल के पेड़ पर 2 विशाल अजगर को देख डर गए लोग, भगाते समय दोनों घर में घुसे तो मच गया हड़कंप इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से प्रत्येक रविवार को 07006 रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जनवरी से 28 मार्च, 2021 तक चलेगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। अब 06070 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर प्रत्येक रविवार को 3 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक और 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को 5 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक चलेगी।