रायपुर

संपत्ति में बेटियों के हक के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़िए नए नियम

संपत्ति में बेटियों के हक को लेकर बने नियमों में बदलाव हुए है।

रायपुरNov 27, 2018 / 11:41 am

Deepak Sahu

संपत्ति में बेटियों के हक के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़िए नए नियम

रायपुर/भिलाई. संपत्ति में बेटियों के हक को लेकर बने नियमों में बदलाव हुए है। भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र डायरेक्टर डॉ. गिरीश अहूजा सोमवार को सीए शाखा भिलाई में हुए कार्यक्रम का हिस्सा बने। वक्ता के तौर पर उन्होंने वसीयत के नियम और इसमें हाल के बदलाव साझा किए। उन्होंने बताया कि अब बेटियों के लिए संपत्ति में विशेष स्थान सुनिश्चित किया गया है।

2005 में बने नियम के हिसाब से हिंदू अविभाजित परिवार आयकर अधिनियम में बेटी की शादी हुई है या नहीं इससे संपत्ति के बंटवारे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। नियम में है कि बेटी को भी पिता की संपत्ति में उतना स्थान मिलेगा, जितना बेटों को। हालांकि बेटी सिर्फ पिता की संपत्ति पर ही अपना अधिकार जता सकती हैं, दादा की संपत्ति पर नहीं।

Hindi News / Raipur / संपत्ति में बेटियों के हक के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़िए नए नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.