2005 में बने नियम के हिसाब से हिंदू अविभाजित परिवार आयकर अधिनियम में बेटी की शादी हुई है या नहीं इससे संपत्ति के बंटवारे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। नियम में है कि बेटी को भी पिता की संपत्ति में उतना स्थान मिलेगा, जितना बेटों को। हालांकि बेटी सिर्फ पिता की संपत्ति पर ही अपना अधिकार जता सकती हैं, दादा की संपत्ति पर नहीं।