– सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
– 90 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हेतु 5184 गणना कर्मी एवं 1500 माइक्रोआब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
– प्रत्येक हॉल में मतगणना हेतु 07-07 के कुल 14 टेबल रिटर्निंग ऑफिसर और मेज सहित डाक मतपत्र की गणना होगी।
– प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यार्थियों गणना एजेंटों तथा रिटर्निंग ऑफिसर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के लिए अलग-अलग पृथक प्रवेशद्वार होंगी तथा गणना में लगे कर्मचारियों की भी पृथक प्रवेशद्वार होंगी
– मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र के उपरांत ही प्रवेश दी जाएगी।
– मतगणना केंद्रों में प्रेक्षक के अलावा रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मोबाइल पर ले जाने की अनुमति है।
– सबसे अधिक कवर्धा विधानसभा क्षेत्र 72 में 30 चरण में वोटों की गिनती होगी। तो वहीं सबसे कम मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्रमांक 2 में 11 चरणों में मतों की गिनती होगी।