रायपुर

Chhattisgarh News: चार महीने में ईवी वाहनों के फास्ट चार्जिंग में लगी 3499 यूनिट बिजली

Chhattisgarh News: रायपुर शहर में नगर निगम के चार ईवी स्टेशन काम करने लगे हैं, जहां दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चार्जिंग तेजी से होती है।

रायपुरAug 24, 2024 / 11:40 am

Shradha Jaiswal

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर शहर में नगर निगम के चार ईवी स्टेशन काम करने लगे हैं, जहां दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चार्जिंग तेजी से होती है। बता दे कि इन ईवी स्टेशनों का संचालन निगम पीपीपी मोड पर करा रहा है।
वही निगम के अनुसार अप्रैल से जुलाई तक इन चारों स्टेशनों में 3499.17 यूनिट बिजली की खपत हुई है। इससे निगम को साढ़े 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आमदनी होने लगी है। ऐसे 10 और स्थानों के पार्किंग क्षेत्र में फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन जल्द खोलने का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें

motor vehical act: दुपहिया वाहन पर तीन सवारी अब पड़ेगी भारी

शहर में कई जगह फास्ट चार्जिंग की सुविधा

पिछले दो-तीन वर्षो के दौरान ईवी वाहनों की संख्या बढ़ी है, परंतु चार्जिंग स्टेशनों के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही थी। निगम के कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने बताया कि शहर में कई जगह फास्ट चार्जिंग की सुविधा मुहैया कराने पर तेजी से अमल किया जा रहा है। इस पर काम चल रहा है। रायपुर पहला निगम है, जहां पीपीपी मोड पर पीएसयू पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के साथ एग्रीमेंट है। कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित जगहों का निरीक्षण किया गया है। इन चार स्थानों पर काम कर रहा चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दे कि शहर के 4 स्थानों निगम मुख्यालय भवन पार्किंग स्थल, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, कलेक्ट्रेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चौक के समीप पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग में फास्ट चार्जिंग स्टेशन में लोग ईवी वाहनों की चार्जिंग कराने लगे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: चार महीने में ईवी वाहनों के फास्ट चार्जिंग में लगी 3499 यूनिट बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.