रायपुर

CGPSC Scam: CBI की तीसरी बड़ी कार्रवाई… दो दिन की पूछताछ के बाद एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक गिरफ्तार

CGPSC Scam: रायपुर में सीबीआई ने सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से दो दिन पूछताछ और राजनांदगांव स्थित घर की तलाशी में मिले इनपुट के बाद हिरासत में लिया गया।

रायपुरDec 09, 2024 / 08:22 am

Shradha Jaiswal

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से दो दिन पूछताछ और राजनांदगांव स्थित घर की तलाशी में मिले इनपुट के बाद हिरासत में लिया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से सीबीआई द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई है।
लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में आरती को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही पूछताछ के लिए रिमांड का आवेदन पेश करने की तैयारी भी चल रही है।
यह भी पढ़ें

CGPSC Scam: CGPSC घोटाला मामले में टामन सिंह सोनवानी को जेल, 14 दिन की मिली न्यायिक रिमांड

CGPSC Scam: सोनवानी और गोयल पहले ही CBI की गिरफ्त में

बताया जाता है कि जेल भेजे गए पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ आरती के घोटाले में संलिप्त मिली थीं। इसके बाद से ही गिरफ्तारी के संकेत मिल रहे थे। जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर इस प्रकरण में टामन सोनवानी और एसके गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सीबीआई को जांच के दौरान कारोबारी गोयल के पुत्र शशांक गोयल और बहु के चयन लिए सोनवानी की पत्नी के एनजीओ को दो किस्तों में 45 लाख रुपए दिए थे। शशांक और पत्नी का पीएससी-21 में चयन भी हुआ।

टामन और गोयल भेजे गए जेल

राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, स्टील कारोबारी श्रवण गोयल के बाद सीबीआई की यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई की टीम लगातार प्रकरण की जांच कर पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती के राजनांदगांव में स्थित घर पर बरामद दस्तावेजों को जब्त किया था। वही संदेह के दायरे में आने वाले आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर बयान लिया गया था। इसके बाद से आरती की गिरफ्तारी की सुगबुगाहट चल रही थी।

इस तरह हुआ 2021 में भर्ती घोटाला

वर्ष 2021 में राज्य लोक सेवा आयोग ने 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया। इसमें 2 हजार 565 परीक्षार्थी पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई।

यह है मामला

राज्य लोक सेवा भर्ती परीक्षा में वर्ष 2019 से लेकर 2022 के बीच कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। इस संबंध में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की है। इसके अलावा अर्जुंदा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू अलग से कर रही है।
वर्ष 2020 में 175 तथा वर्ष 2021 में 171 पदों की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप है। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।

Hindi News / Raipur / CGPSC Scam: CBI की तीसरी बड़ी कार्रवाई… दो दिन की पूछताछ के बाद एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.