रायपुर

CGPSC Scam: CBI की बड़ी कार्रवाई, टामन सोनवानी का बेटा और एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार, इस दिन कोर्ट में होंगे पेश

PSC Scam 2021 in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पीएससी के कथित घोटाला 2021 को लेकर बड़ा अपडेट है। शनिवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI की टीम ने टामन सिंह के दत्तक पुत्र नीतेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललीत गनवीर को गिरफ्तार किया है।

रायपुरJan 12, 2025 / 08:12 am

Khyati Parihar

CGPSC Scam: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा घोटाले में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के पुत्र नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। साथ ही शनिवार को अवकाशकालीन रिमांड कोर्ट की न्यायाधीश सौम्या राय की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड पर लिया। इसकी अवधि समाप्त होने पर 13 जनवरी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए उक्त दोनों लोगों को सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलवाया था। इस दौरान संतोषजनक जबाव नहीं देने पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही 10 दिन की रिमांड पर लेने के लिए आवेदन पेश किया। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि प्रकरण की सुनवाई सीबीआई कोर्ट से जुड़ा हुआ है। इसे देखते हुए अन्य कोर्ट सुनवाई के अधिकार क्षेत्र से बाहर आता है। नियमानुसार अवकाशकालीन कोर्ट को रिमांड देने का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें

CGPSC Scam: CGPSC घोटाला मामले में टामन सिंह सोनवानी को जेल, 14 दिन की मिली न्यायिक रिमांड

CGPSC Scam: अभियोजन पक्ष की दलील- चयन संदेह के दायरे में

वहीं अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए घोटाले के संबंध में पूछताछ करने की अनुमति मांगी। साथ ही बताया कि जांच के दौरान मिले इनपुट के संबंध में पूछताछ करना है। सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह के पुत्र नितेश का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर किस तरह हुआ यह संदेह के दायरे में आता है। वहीं इसमें पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर की भूमिका भी संदेहजनक है। रिमांड कोर्ट की न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 2 दिन के रिमांड को मंजूरी दी।

Hindi News / Raipur / CGPSC Scam: CBI की बड़ी कार्रवाई, टामन सोनवानी का बेटा और एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार, इस दिन कोर्ट में होंगे पेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.