वहीं, राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुय परीक्षा में इस बार कुछ बदलाव की संभावना है। सीजीपीएससी पिछले कई वर्षों से संविधान दिवस पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रहा है। 246 पदों में सामान्य के 96, अजा के 34, अजजा के 85 और अपिव के 31 पद शामिल हैं। सीजीपीएससी की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपने आवेदन 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर रात्रि 11.59 बजे तक भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
CGPSC Result: टॉपर रविशंकर समेत 8 अभ्यार्थी बने डिप्टी कलेक्टर, कौन किस पद पर हुए चयनित, देखें नाम
इतने पद
उप जिलाध्यक्ष – 7उप पुलिस अधीक्षक – 21
वित्त अधिकारी – 7
जिला आबकारी अधिकारी – 2
सहायक संचालक वित्त – 3
सहायक संचालक (पंचायत) – 1
सहायक संचालक (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी) – 2
सहायक संचालक (समाज कल्याण विभाग) – 7
मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत – 3
बाल विकास परियोजन अधिकारी – 6
लेखा सेवा अधिकारी – 32
नायब तहसीलदार – 10
राज्य कर निरीक्षक – 37
आबकारी उप निरीक्षक – 90
उप पंजीयक – 6
सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार – 5
सहायक जेल अधीक्षक – 7
How to apply for CGPSC SSE 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।इसके बाद होम पेज पर राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
यहां से आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां आवेदन फॉर्म भरकर भुगतान करें।
फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन क्लिक करके आवेदन फॉर्म अपने पास सेव कर लें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।