bell-icon-header
रायपुर

CGPSC Exam Scam : सीजीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का तबादला, 2023 के मॉडल आंसर में हुई थी गड़बड़ी… रिपोर्ट में हुआ खुलासा

CGPSC Exam Scam : राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2023 के जारी मॉडल आंसर को लेकर उठे विवाद के बीच सीजीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक का तबादला हो गया है।

रायपुरFeb 20, 2024 / 11:02 am

Kanakdurga jha

CGPSC Exam Scam : राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2023 के जारी मॉडल आंसर को लेकर उठे विवाद के बीच सीजीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक का तबादला हो गया है। (CGPSC Exam Scam 2023) राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2023 के जारी मॉडल आंसर को लेकर उठे विवाद के बीच सीजीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक का तबादला हो गया है। यहां की परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को उपायुक्त बनाकर संभागीय आयुक्त कार्यालय बस्तर भेजा गया है। वहीं अब सीजीपीएससी मॉडल उत्तरों का विषय-विशेषज्ञों से परीक्षण कराएगा। इससे मिले प्रतिवेदन के बाद ही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के परिणाम जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

8वीं तक के बच्चों के लिए शुरू होगी खास पढ़ाई, केन्द्र सरकार शुरू करेगी चैनल, जानिए पीएम श्री योजना के लाभ के बारे में…



CGPSC Exam Scam 2023 : बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था। उक्त परीक्षा के संबंध में 16 फरवरी को मॉडल उत्तर जारी किए गए। मॉडल उत्तरों को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया व मेल के जरिए कुछ प्रश्नों के मॉडल उत्तरों के गलत होने के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति की जा रही है। इसे लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है और इसकी गलतियों को प्राथमिकता से उजागर कर रही है। (CGPSC Exam Scam 2023) पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मांग की है कि सीजीपीएससी की सभी गड़बड़ियों को एक साथ एक ही जांच के दायरे में लेकर सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
राज्य सेवा परीक्षा-2023 के तहत प्रीलिम्स 11 फरवरी को हुई थी। सीजीपीएससी की ओर से बीते शुक्रवार को इसके मॉडल आंसर जारी किए गए थे। सामान्य अध्ययन के पेपर में पूछे गए सवाल जिनमें, छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन सा है, छत्तीसगढ़ राज्य कितने राज्यों को छूता है। ऐसे ही करीब पांच सवालों के मॉडल उत्तर पर आपत्ति आई थी। सामान्य अध्ययन का पेपर कुल 200 नंबर का था। (CGPSC Exam Scam 2023) इसमें 100 सवाल पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था। इस तरह से पांच प्रश्न 10 अंक के थे। राज्य सेवा परीक्षा कुल 242 पदों के लिए हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख छात्रों ने फार्म भरा था। (CGPSC Exam 2023 Scam) अब इस कार्रवाई के बाद परीक्षा के परिणाम में भी असर दिखाई दे सकता है।
यह भी पढ़ें

1300 से ज्यादा कंफर्म टिकट कैंसिल, गरीब रथ समेत कई बड़ें एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों का भी बदला मार्ग



क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

मॉडल उत्तर में: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

अभ्यर्थियों का दावा: दुर्ग

भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का मुख्य विधिक सलाहकार और इसका प्राथमिक अधिवक्ता कौन है?
पीएससी मॉडल उत्तर में: भारत के महान्यायाभिकर्ता

अभ्यर्थियों का दावा : जो विकल्प है उसमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से किस जिले में लिंगानुपात में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है?

मॉडल उत्तर में: कांकेर
अभ्यर्थियों का दावा : कोण्डागांव

छत्तीसगढ़ राज्य कितने राज्यों को छूता है?

मॉडल उत्तर में: 6

अभ्यर्थियों का दावा : 7

बस्तर की लोक संस्कृति में विवाह-माड़ो (मण्डप) पर मोंगरहन खाम गाड़ने के लिए निम्नलिखित में से किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
मॉडल उत्तर में: महुआ

अभ्यर्थियों का दावा : महुआ के साथ सरई भी है।

राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2023 के जारी मॉडल आंसर पर परीक्षार्थियों को कोई भी आपत्ति है, तो वो सीधे सीजीपीएससी में तथ्यों के साथ अपनी बात रख सकते हैं। परीक्षार्थियों से 27 फरवरी तक प्रश्न एवं उत्तरों के संबंध में ऑनलाइन आपत्ति आमंत्रित है। 27 फरवरी तक मॉडल उत्तरों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों एवं प्रश्न-उत्तरों का परीक्षण विषय-विशेषज्ञों से कराया जाएगा। इसके बाद ही परीक्षा के परिणाम जारी होंगे।

Hindi News / Raipur / CGPSC Exam Scam : सीजीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का तबादला, 2023 के मॉडल आंसर में हुई थी गड़बड़ी… रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.