रायपुर

CGPSC Exam : पीएससी इंटरव्यू में मणिपुर हिंसा पर उम्मीदवारों ने ऐसे दिया जवाब, जानिए बोर्ड मेंबर के खास सवाल

CGPSC Exam 2022 : राज्य सेवा परीक्षा – 2022 के उम्मीदवारों का कल से ही इंटरव्यू शुरू हो गया।

रायपुरAug 25, 2023 / 10:50 am

Kanakdurga jha

CGPSC Exam : पीएससी इंटरव्यू में मणिपुर हिंसा पर उम्मीदवारों ने ऐसे दिया जवाब, जानिए बोर्ड मेंबर के खास सवाल

CGPSC Exam 2022 : राज्य सेवा परीक्षा – 2022 के उम्मीदवारों का कल से ही इंटरव्यू शुरू हो गया। (cgpsc interview) इसमें 60 उम्मीदवार शामिल थे। इस इंटरव्यू में उम्मीदवारों से नोबल विजेता हर्बर्ट साइमन के बारे में सवाल किया गया। इसी तरह हरियाणा और मणिपुर हिंसा पर भी प्रश्न पूछे गए। (cgpsc interview) एक उम्मीदवार ने अपने बायोडाटा में शतरंज का उल्लेख किया था। (cgpsc interview) जिस पर उसे शतरंज से क्या सीखा ? सवाल किया गया।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam : शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में हुआ बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये काम, जानिए डिटेल्स..


CGPSC Exam 2022 : आपको बता दें कि, राज्य सेवा के तहत कुल 210 पदों पर भर्ती होगी। (cgpsc interview) जिसके लिए 625 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया है। पहले दिन इंटरव्यू में उम्मीदवारों से ये सवाल किए गए।
– शहर में कहीं चक्का जाम हो गया है। यदि आप एसडीएम के पद पर है तो उसे कैसे मैनेज करेंगे ?
– शतरंज से आप क्या सीखते है ?
– छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल का नाम बताओ ?
– हरियाणा और मणिपुर हिंसा क्यों हुई ?
– राज्य के संरक्षित स्मारक कौन-कौन से है ?
– हाईकोर्ट के वर्तमान जज का नाम क्या है ?
– वित्त आयोग और चुनाव औयग के अध्यक्ष कौन है ?
– डिप्टी कलेक्टर के क्या कार्य है ?
– आपके अधीनस्थ के खिलाफ कोई शिकायत है तो आप उसका निपटारा कैसे करेंगे ?

Hindi News / Raipur / CGPSC Exam : पीएससी इंटरव्यू में मणिपुर हिंसा पर उम्मीदवारों ने ऐसे दिया जवाब, जानिए बोर्ड मेंबर के खास सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.