bell-icon-header
रायपुर

सीजीपीएससी और व्यापमं ने 14000 पदों पर निकाली भर्ती, शिक्षा विभाग में आई सबसे ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स

CG Govt. Job Vacancy : युवाओं 1 मई से लेकर 20 अगस्त तक पीएससी व व्यापमं की और से 14 हजार पदों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

रायपुरAug 21, 2023 / 10:56 am

Kanakdurga jha

सीजीपीएससी और व्यापमं ने 14000 पदों पर निकाली भर्ती, महिलाओं को मिला ज्यादा अवसर, देखें डिटेल्स

CG Govt. Job Vacancy : युवाओं 1 मई से लेकर 20 अगस्त तक पीएससी व व्यापमं की और से 14 हजार पदों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। (CG Govt. Job Vacancy) जिसमें शिक्षक भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी, सहायक प्रबंधक, (CG Govt. Job Vacancy) सिविल जज महिला बाल विकास पर्यवेक्षक के पद शामिल है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : एक और सिस्टम की हुई धमाकेदार एंट्री, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, IMD का अलर्ट

CG Govt. Job Vacancy : बता दें की, बीएससी, बीए और बीकॉम के छात्रों के लिए 34 पद निकले है। (CG Govt. Job Vacancy) इस सरकारी वैकेंसी में स्कूल टीचर को टॉप पर रखा गया है। 12489 पदों पर केवल व्याख्याता सहायक शिक्षक की भर्ती हो रही है।
यह भी पढ़ें : बीएसएसएलपी कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म का बढ़ा डेट, अब करना होगा ये काम, जानिए डिटेल्स

इन पदों पर निकली वैकेंसी

भर्ती का नाम पद अनिवार्य योग्यता

– स्कूल टीचर 12489 बीएड-डीएलएड
– छात्रावास अधीक्षक 54 फिजिकल ट्रेनिंग में डिप्लोमा

– प्रशिक्षण अधिकारी 920 आईटीआई

– सहायक प्रबंधक 180 एग्री. हार्टिकल्चर में स्नातक

– सिविल जज 49 विधि स्नातक

– संस्कृति विभाग 7 पीजी व 3 साल का अनुभव
– सहायक संचा. कृषि 7 एग्रीकल्चर में पीजी

– आयुर्वेद अधिकारी 4 आयुर्वेद में स्नातक

– परिवहन निरीक्षक 15 ऑटोमोबाइल- मैके, इंजी

– लेबर इंस्पेक्टर 34 स्नातक
– पर्यवेक्षक 220 स्नातक

Hindi News / Raipur / सीजीपीएससी और व्यापमं ने 14000 पदों पर निकाली भर्ती, शिक्षा विभाग में आई सबसे ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.