रायपुर

CGBSE Result Recalculation 2024: इसी महीने आएगा 10-12वीं का रिजल्‍ट, इतने प्रतिशत अंकों की वृद्धि मान्य

CGBSE Result Recalculation 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के परिणाम इसी माह जारी करने वाला है।

रायपुरJun 18, 2024 / 02:33 pm

Khyati Parihar

CGBSE Result Recalculation 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के परिणाम इसी माह जारी करने वाला है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि पूनर्मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है। जून माह के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इस साल माशिमं को पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन माशिमं को 31711 आवेदन मिले हैं। सबसे ज्यादा आवदेन पुर्नमूल्यांकन के लिए प्राप्त हुए हैं।
माशिमं ने परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त के लिए आवेदन हेतु 24 मई तक का समय दिया था। अंतिम तिथि तक पुनर्मूल्यांकन के लिए माशिमं को 31711 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

10वीं में

जिला – पुनर्गणना – पुनर्मूल्यांकन – उत्तरपुस्तिका कॉपी

रायपुर – 184 – 1169 – 93
बिलासपुर – 73 – 759 – 108
जांजगीर-चांपा – 117 – 734 101
सक्ति – 76 – 720 – 56
बालौदाबाजार – 71 – 601 – 68
दुर्ग – 98 – 545 – 66
यह भी पढ़ें

UPSC Coaching In Raipur: खुशखबरी! अब छात्र रायपुर में ही कर सकेंगे UPSC की तैयारी, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली..जानिए कैसे?

12वीं में

जिला – पुर्नगणना – पुनर्मूल्यांकन – उत्तरपुस्तिका कापी

रायपुर – 250 – 2279 – 222
बिलासपुर – 263 – 2151 – 343
जांजगीर-चांपा – 159 – 1432 – 202
सक्ति – 88 – 1068 -106
बालौदाबाजार – 108 – 1141 – 131
दुर्ग – 123 – 1386 – 92

CGBSE Result Recalculation 2024: हाईस्कूल में पुनर्मूल्यांकन के लिए 10,756 आवेदन

हाईस्कूल में 12वीं की अपेक्षा कम छात्रों ने पुनर्मल्यांकन के लिए आवेदन किए हैं। हाईस्कूल के परिणाम से नाखुश 1483 छात्रों ने पुनर्गाणना के लिए फार्म भरे हैं। वहीं, पुनर्मूल्यांकन के लिए 10756 छात्रों ने आवेदन भरा है। 1115 छात्रों ने उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति मांगी है। 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम से 20955 छात्र असंतुष्ट हैं। इन छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है। वहीं, पुनर्गणना के लिए 2242 आवेदन माशिमं को मिले हैं। 2186 विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिका की काफी मांगी हैं।

CGBSE Result Recalculation 2024: 10 प्रतिशत से अधिक अंकों की वृद्धि मान्य

पूनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा कराया जाएगा। दोनों मूल्यांकनकर्ताओं के दिए अंकों के औसत पूर्व में प्राप्त अंकों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि होनेे पर ही अंकों में वृद्धि मान्य होगी। पूनर्मूल्यांकन में अंकों की कमी होने पर अंक घटाए नहीं जाएंगे। पूर्व के अंक यथावत रहेंगे। वहीं, पुनर्गणना में अभ्यर्थियों के अंकों में कमी व वृद्धि दोनों मान्य की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CSVTU Exam: सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, अब इस नई तारीख में होगा एग्जाम

Hindi News / Raipur / CGBSE Result Recalculation 2024: इसी महीने आएगा 10-12वीं का रिजल्‍ट, इतने प्रतिशत अंकों की वृद्धि मान्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.