यह भी पढ़ें
CG Train Update: अब सफर करना आसान नहीं, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीन दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
बालक से ज्यादा बालिकाओं ने दी बोर्ड परीक्षा
सत्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि, 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं, 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। पिछले तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।
ओपन का बाद में आएगा परिणाम
माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि ओपन परीक्षाओं का परिणाम 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जारी नहीं किया जाएगा। ओपन के परिणाम अलग से जारी किए जाएंगे। मार्च- अप्रैल में हुई ओपन की परीक्षा में 95 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई। ओपन का परिणाम अभी तैयार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें