scriptCGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म… कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट | CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023: will be released on 10 May | Patrika News
रायपुर

CGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म… कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट

CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023: बता दें कि पहले यह कहा जा रहा था कि 15 के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन आज मंडल ने तारीख का ऐलान कर छात्रों को बड़ी राहत दी है।

रायपुरMay 10, 2023 / 12:52 pm

चंदू निर्मलकर

CGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म... कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट

CGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म… कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट

रायपुर. CGBSE Board exam result today : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) कल यानी 10 मई बुधवार को सुबह 12 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर देंगे। बता दें कि पहले यह कहा जा रहा था कि 15 के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन आज मंडल ने तारीख का ऐलान कर छात्रों को बड़ी राहत दी है।
एक क्लिक में देखें परिणाम
CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023: स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
साढ़े 6 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023: जानकारी के अनुसार इस साल दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। मंडल ने दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इनमें दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। दोनों क्लास की परीक्षा 31 मार्च को पूरी हो गई थी। वहीं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कॉपियों का जांचने का काम भी पूरा हो गया था। जिसके बाद से माशिमं जल्द ही परिणाम जारी करने में जुटा हुआ था। फिलहाल आदेश जारी होने के बाद से छात्रों में अब रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

Hindi News / Raipur / CGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म… कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट

ट्रेंडिंग वीडियो