CG Winter Weather: 31 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार
वहीं दोपहर मेें सूरज की सीधी किरणों ने तपाया। हालांकि, शाम होते-होते सर्द हवाओं के असर से तापमान में ठंड बढ़ने लगी। रात तक पारा 3 से 4 डिग्री तक लुढ़क चुका था। रात बढ़ने के साथ लोगों ने कड़ाके की ठंड भी महसूस की। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। इलाके में 31 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। इधर ठंड बढ़ने के साथ मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। सर्दी-जुकाम के साथ फीवर के मरीज तो आम हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इन दिनों दिन की सेहत को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। (chhattisgarh news) बता दें कि दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही राजधानी के एडवांस कार्डियक इंस्टेंट में हार्ट अटैक के 43 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। डॉक्टरों की मानें तो अटैक के बढते मामलों का सीधा संबंध ठंड से है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लोगों को दे रहा सलाह
दरअसल, ठंड बढ़ने पर शरीर में खून सप्लाई करने वाली नसें सिकुड़ जाती हैं। खून गाढ़ा होने लगता है। जिले के अस्पतालों में इन दिनों छाती, पीठ और कंधों में दर्द की शिकायत लेकर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ये तो नहीं कह सकते हैं कि इनमें से सभी हार्ट पेशेंट होंगे, लेकिन इनके दिल की सेहत का हाल खराब होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि ज्यादा दिनों से इस तरह की कोई समस्या है, जो ठंड आने के साथ बढ़ गई है तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। यह भी पढ़ें
Winter Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में सताएगी कंपकंपाने वाली ठंड
लवन: शीतलहर सा हो रहा अहसास, कांपा पूरा अंचल
बादल साफ होते ही लवन समेत आसपास के इलाके कोहरे की चादर से लिपट गए। सोमवार सुबह लोगों ने कड़ाके की ठंड के बीच शीत लहर का अहसास किया। ठंड से बचने लोग पूरे दिन तक गरम कपड़ा पहने दिखे। सुबह 4 से करीब 9 बजे तक पूरा अंचल कोहरे से ढंका रहा। घना कोहरा छाने से वाहन चालक हैड लाइड जलाकर चल रहे थे। सड़क पर केवल 15 मीटर दूरी तक ही कुछ नजर आ रहा था। 9 बजे तक धूप चढ़ी और कोहरा छटा। हालांकि, दिन में बीच-बीच में बदली के साथ किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें भी उभरती रहीं। बादल छटने के बाद उम्मीद जताई ता रही है कि इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
भवानीपुर: अलाव का सहारा
अंचल में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही इलाके में काले बादल छाए थे। मौसम खुलने के बाद ही अंचल में मौसम लगातार बदल रहा है। ठंडी हवाएं चलने से घना कोहरा छाने लगा है। इसे देख लगता है मानो धरती ने कोहरे की चादर ओढ़ रखी हो। सड़कों पर घना कोहरा छाने से लोगों को काम पर जाने के लिए कोहरा छंटने का इंतजार करना पड़ रहा है। दो-तीन दिन से सुबह 8-9 बजे के बाद ही रास्ता साफ दिखाई पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर अलाव का सहारा ले रहे हैं। चौराहों पर भी अलाव जलाए जा रहे हैं। यह ठंड का पहला चरण है। अब तापमान में रोजाना गिरावट दर्ज की जाएगी।