रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, रायपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन, टूटा 8 साल पुराना रिकॉर्ड

CG Weather Update: इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रविवार को रहा। राजधानी में अब तक का सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। सर्द सीजन शुरू हुए करीब तीन माह गुजर चुके हैं पर राजधानी में ठंड का असर जनवरी माह में देखने मिल रहा है। इसके पहले भी जनवरी माह में कड़ाके की ठंड पड़ चुकी है।

रायपुरJan 09, 2023 / 11:14 am

CG Desk

CG Weather Update

CG Weather Update: इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रविवार को रहा। राजधानी में अब तक का सबसे कम तापमान(Temperature) 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। 2015 में 19 जनवरी को 9.9 डिग्री रायपुर में दर्ज किया गया था। प्रदेश में सबसे कम पारा कबीरधाम(Kawardha) का 2.7 डिग्री वहीं कोरिया में 3.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अंबिकापुर(Ambikapur) में भी दो साल पहले 4.7 डिग्री 11 जनवरी 2020 को दर्ज किया गया था। प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसके कारण रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान(Minimum Temperature) में गिरावट की अपनी चरम स्थिति पर पहुंच चुका है, अत: न्यूनतम तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। सोमवार तक यह स्थिति रहेगी। बिलासपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जसपुर, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग तथा इससे लगे जिलों में एक दो पैकेट में शीतलहर चलने की संभावना है।

CG Weather Update: जनवरी में पहले भी पड़ चुकी कड़ाके की ठंड
सर्द सीजन शुरू हुए करीब तीन माह गुजर चुके हैं पर राजधानी(Raipur) में ठंड का असर जनवरी माह में देखने मिल रहा है। इसके पहले भी जनवरी माह में कड़ाके की ठंड पड़ चुकी है। मौसम विभाग के पिछले 10 वर्षों के आंकड़े पर गौर करें तो 9 जनवरी 2013 को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री के आस-पास रहा। वहीं जनवरी 2022 में तापमान 10.8 रिकार्ड किया गया।

घने कोहरे से 335 ट्रेनों की रफ्तार पड़ी धीमी; 88 रद्द, 31 का बदला गया मार्ग
उत्तर भारत में गलन भरी शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे(Railway) ने रविवार को बताया कि 480 से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कोहरे के कारण 335 ट्रेनों की रफ्तार बहुत धीमी रही, जबकि 88 ट्रेनों को रद्द कर करना पड़ा। इसके अलावा 31 ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा और 33 को उनके गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: स्टे होम का क्रेज: विदेशी सैलानियों को लुभा रहा बस्तर, घने जंगलों के बीच झोपड़ियां बनी आकर्षण का केंद्र

 

CG Weather Update: पश्चिमोत्तर भारत तथा मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में घने कोहरे से सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े पांच बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर रह गई। दिल्ली हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया कि जो उड़ानें कैट-3 प्रणाली के अनुरूप नहीं हैं, उन पर कोहरे का असर पड़ सकता है।


दुर्ग में सामान्य से छह डिग्री लुढ़का पारा
उत्तरी बर्फीली हवाओं के असर से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। रविवार को दुर्ग जिले का न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक गिर गया है। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम होकर 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, रायपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन, टूटा 8 साल पुराना रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.