रायपुर

CG weather report: सर्द हवाओं से ठिठुरेगा पूरा छत्तीसगढ़, जानिए इन जिलों में बढ़ेगी ठंड

Weather Today: सर्द हवाओं का प्रभाव पूर्वी हिस्सों सहित पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। प्रदेश की राजधानी को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। अंबिकापुर और कोरिया जिले में तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।

रायपुरDec 20, 2023 / 10:16 am

योगेश मिश्रा

Chhattisgarh weather report: सर्द हवाओं का प्रभाव पूर्वी हिस्सों सहित पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। प्रदेश की राजधानी को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। अंबिकापुर और कोरिया जिले में तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। मंगलवार को दिन में भी उत्तरी हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री तक कम हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है। इस कारण प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक सर्द उत्तरी हवाएं प्रदेशवासियों को ठिठुराती रहेगी।
यह भी पढ़ें (imd weather report today): ये कैसा शिक्षक! हर दिन शराब पीकर गिरते-पड़ते आता है स्कूल, नहीं रहता होश, अभिभावक परेशान

अभी और गिरेगा रात का पारा

प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटे में प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने तथा दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्यों को प्रभावित करेगा, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी। साथ ही हवा की दिशा में परिवर्तन हो सकती है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में 22 दिसंबर से वृद्धि होने की संभावना बन रही है। 25 दिसंबर तक मौसम प्रभावित रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में 23-24 दिसंबर को हल्के बादल छा सकते है।
यह भी पढ़ें (imd weather forecast): धान खरीदी प्रभारी से पल्लेदारों ने की मारपीट, इस बात पर हुआ विवाद, जांच करने पहुंचीं एसडीएम

जिला – अधिकतम – न्यूनतम

अंबिकापुर- 21.4 – 05.3

पेंड्रारोड – 22.0 – 08.0

राजनांदगांव 25.0 – 09.3

दुर्ग- 26.2 – 10.2

बिलासपुर – 23.8 – 10.4

रायपुर – 24.7 – 12.6
जगदलपुर- 25.6 – 13.0

Hindi News / Raipur / CG weather report: सर्द हवाओं से ठिठुरेगा पूरा छत्तीसगढ़, जानिए इन जिलों में बढ़ेगी ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.