scriptCG Weather News: प्रदेश में मंद पड़ी मानसून की रफ्तार, बढ़ने लगा इन जिलों का तापमान…जानें IMD का ताजा अपडेट | CG Weather Update: Today temperature of these districts will rise | Patrika News
रायपुर

CG Weather News: प्रदेश में मंद पड़ी मानसून की रफ्तार, बढ़ने लगा इन जिलों का तापमान…जानें IMD का ताजा अपडेट

CG Weather Update: बारिश का दौर थमने की वजह से फिर तापमान 2 डिग्री तक बढ़ गया है। आगामी तीन दिनों में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है…

रायपुरAug 28, 2023 / 10:51 am

Khyati Parihar

Rajasthan Weather News: पश्चिमी इलाकों में दिन में झुलसाती गर्मी का जोर

Rajasthan Weather News: पश्चिमी इलाकों में दिन में झुलसाती गर्मी का जोर

cg weather Update: रायपुर। बारिश का दौर थमने की वजह से फिर तापमान 2 डिग्री तक बढ़ गया है। आगामी तीन दिनों में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के दक्षिणी इलाके के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राजधानी में (Weather Alert) बादलों के आंशिक रूप से छाए रहने के आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
बता दें कि हवा में अभी 82 फीसदी नमी है, जिसकी वजह से रविवार को राजधानी में तेज धूप से बढ़ी उमस ने लोगों को बेचैन किया। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस धमतरी में और न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Weather) गया।
यह भी पढ़ें

CG Train Alert: त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें…. स्टेशन पहुंचने से पहले देखें लिस्ट

यह बन रहा सिस्टम

Weather Alert: मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर औसत समुद्र तल पर हिमालय की तराई से होकर गुजर रहा है और इसका पूर्वी छोर गोरखपुर, दरभंगा, बालुरघाट से होकर गुजर रहा है। वहां से पूर्वी मणिपुर तक जा रहा है। इसलिए मानसून द्रोणिका कोई खास असर प्रदेश में देखने को (Raipur Weather Update) नहीं मिल रहा है और बारिश नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का लंदन में दिखा जलवा, ‘हाय.. डारा लोर गेहे रे’ की धुन पर किया नृत्य

केंद्र- अधि.- न्यू

रायपुर – 32.0 – 25.0
बिलासपुर- 33.2 – 26.0
पेंड्रा रोड – 32.3 – 23.2
अंबिकापुर – 29.6 – 23.6
जगदलपुर – 30.5 – 21.9
दुर्ग- 32.9 – 24.6
राजनांदगांव- 33.0 – 25.3

यह भी पढ़ें

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पद भर्ती में बड़ा बदलाव, योग्यता के संबंध में जारी हुआ यह निर्देश…फटाफट जानें नया नियम

Hindi News / Raipur / CG Weather News: प्रदेश में मंद पड़ी मानसून की रफ्तार, बढ़ने लगा इन जिलों का तापमान…जानें IMD का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो