रायपुर

CG Weather Update: झमाझम बरसात के बाद विदा हुआ मानसून, इस जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा तो… यहां देखिए आंकड़े

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन खत्म हुआ है लेकिन अब भी मानसून की विदाई नहीं हुई है। अभी अक्टूबर माह में लोकल सिस्टम से फिर बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

रायपुरOct 01, 2024 / 04:26 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन का सोमवार आखिरी दिन था। झमाझम बारिश के साथ ही मानसून की विदाई हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिस कारण से गर्मी और उमस बढ़ेगी। हालांकि विभाग ने राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है।

मानसून की वापसी

प्रदेश में मानसून की वापसी को अब 12 दिन शेष हैं। इन बचे हुए दिनों में अच्छी बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह कोई मजबूत सिस्टम बनने की संभावना कम ही है। इससे ऐसा लग रहा है कि अब मानसून की वापसी में एक-दो दिन ही बारिश हो सकती है। बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने से दिन का पारा 33 से 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। रात का पारा भी सामान्य से (Monsoon 2024) दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का कोटा इस सीजन का पूरा हो चुका है। सिर्फ चार जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

Monsoon 2024: अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन खत्म हुआ है लेकिन अब भी मानसून की विदाई नहीं हुई है। अभी अक्टूबर माह में लोकल सिस्टम से फिर बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इस दौरान पहले सप्ताह बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद भी (Monsoon 2024) लगभग 10 से 12 अक्टूबर के आसपास मानसून फिर से आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं आगामी 2 से 3 दिनों तक बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है।

Rainfall in CG: देखिए वर्षा के आकंड़ें

मौसम विभाग के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1165.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 01 अक्टूबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2377.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे (Rainfall in CG) कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
वहीं सरगुजा जिले में 634.5 मिमी, सूरजपुर में 1160.8 मिमी, बलरामपुर में 1731.2 मिमी, जशपुर में 1064.1 मिमी, कोरिया में 1127.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1088.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

यह भी पढ़ें

Monsoon Farewell: मानसून की विदाई पर बना तगड़ा सिस्टम, अगले दो दिनों तक डराएगा मौसम, चेतावनी जारी

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 954.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1188.3 मिमी, गरियाबंद में 1099.9 मिमी, महासमुंद में 969.6 मिमी, धमतरी में 1035.5 मिमी, बिलासपुर में 991.2 मिमी, मुंगेली में 1115.5 मिमी, रायगढ़ में 1109.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.4 मिमी, सक्ती 1062.0 मिमी, कोरबा में 1418.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1207.5 मिमी, दुर्ग में 655.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 922.6 मिमी, राजनांदगांव में 1128.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1239.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 856.6 मिमी, बालोद में 1199.6 मिमी, बस्तर में 1268.9 मिमी, कोण्डागांव में 1206.0 मिमी, कांकेर में 1422.5 मिमी, नारायणपुर में 1463.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 1520.6 मिमी और सुकमा जिले में 1673.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ में बारिश ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इस मानसूनी सीजन में 1231.7 मिमी पानी गिरा है, जो एक रेकॉर्ड है। 30 सितंबर को मानसूनी सीजन भी खत्म हो गया। 1 जून से 4 माह तक चले मानसूनी सीजन में प्रदेश में जमकर वर्षा हुई। सबसे ज्यादा (CG Weather Update) बारिश बीजापुर में 2388.9 मिमी हुई, जो सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा है। वहां सामान्य रूप से 1368.9 मिमी पानी गिरता है। प्रदेश में केवल 5 जिलों बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ व सरगुजा में सामान्य से कम बारिश हुई है। बाकी 28 जिलों में सामान्य या इससे ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

Rainfall in CG: 20 साल में मानसून का लेखा-जोखा

वर्ष – तारीख – कुल बारिश

2024 – 08 जून – 1231.7

2023 – 21 जून – 1050.3

2022 – 13 जून – 1075.6
2021 – 11 जून – 1107.7

2020 – 12 जून – 1101.0

2019 – 22 जून – 1095.0

2018 – 26 जून – 1005.0

2017 – 21 जून – 842.9
2016 – 17 जून – 1112.1

2015 – 14 जून – 959.6

2014 – 19 जून – 1129.9

2013 – 09 जून – 1229.0

2012 – 18 जून – 1230.7
2011 – 17 जून – 1212.

2010 – 17 जून – 1060.6

2009 – 27 जून – 890.0

2008 – 12 जून – 892.8

2007 – 24 जून – 1014.5
2006 – 24 जून – 960.9

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: झमाझम बरसात के बाद विदा हुआ मानसून, इस जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा तो… यहां देखिए आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.