नौतपा में बादल-बारिश के आसार CG Weather Update : दरअसल, सूर्य देव रोषिणी नक्षत्र में कुल 5 दिनों तक विराजमान रहते हैं। इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पहुंचती हैं और तेज गर्मी का एहसास होता है, लेकिन इस बार नौतपा में तेज गर्मी रहेगी या बादल-बारिश की स्थिति बनेगी यह सवाल सभी में मन में उठ रहा हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस बार नौतपा में भी बहुत अधिक गर्मी नहीं रहेगी। बीच में बादल और बरिश की स्थिति भी बनेगी। इधर, सबसे अधिक बारिश और खुशनुमा मौसम के तौर पर पहचाने जाने वाला सावन गर्मी से बेहाल भी कर सकता है।
चलेंगी आंधी..
CG Weather Update : ज्योतिषाचार्य पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया नौतपा 9 दिनों के पीरियड का एक महत्वपूर्ण मौसमी घटनाक्रम है। यह तब शुरू होती है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन के लिए प्रवेश करते हैं और शुरुआत के 9 दिन धरती काफी तेज तपती है। इन्हीं शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान सूर्य पृथ्वी पर लंबवत पड़ती है, लेकिन इस साल के स्वामी बुध हैं इसलिए बहुत अधिक गर्मी पडऩे के आसार नहीं है। नौतपा के बीच में आंधी-बादल बारिश की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। वहीं आधी जुलाई और अगस्त में तेज गर्मी का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है। इस साल के राज बुध हैं। इस कारण मौसम में इस तरह के बदलाव देखें जा रहे हैं।
CG Weather Update : ज्योतिषाचार्य पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया नौतपा 9 दिनों के पीरियड का एक महत्वपूर्ण मौसमी घटनाक्रम है। यह तब शुरू होती है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन के लिए प्रवेश करते हैं और शुरुआत के 9 दिन धरती काफी तेज तपती है। इन्हीं शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान सूर्य पृथ्वी पर लंबवत पड़ती है, लेकिन इस साल के स्वामी बुध हैं इसलिए बहुत अधिक गर्मी पडऩे के आसार नहीं है। नौतपा के बीच में आंधी-बादल बारिश की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। वहीं आधी जुलाई और अगस्त में तेज गर्मी का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है। इस साल के राज बुध हैं। इस कारण मौसम में इस तरह के बदलाव देखें जा रहे हैं।
22 मई से 2 जून तक नौतपा
नौतपा हर बार मई-जून महीने के बीच ग्रीष्म ऋतु में आता है। ज्योतिष शास्त्री के अनुसार इस बार सूर्य देव 22 मई को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के बाद सूर्य 2 जून, शक्रवार की सुबह 6.40 बजे दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस तरह इस साल सूर्य ग्रह रोहिणी नक्षत्र में 12 दिन तक ही रहेंगे। बता दें इस साल नौतपा 22 मई से शुरू हो रहा है, जो शुरुआती के 9 दिन तक रहेगा।
नौतपा हर बार मई-जून महीने के बीच ग्रीष्म ऋतु में आता है। ज्योतिष शास्त्री के अनुसार इस बार सूर्य देव 22 मई को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के बाद सूर्य 2 जून, शक्रवार की सुबह 6.40 बजे दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस तरह इस साल सूर्य ग्रह रोहिणी नक्षत्र में 12 दिन तक ही रहेंगे। बता दें इस साल नौतपा 22 मई से शुरू हो रहा है, जो शुरुआती के 9 दिन तक रहेगा।