scriptकश्मीर की तरह 2 डिग्री पहुंचा छत्तीसगढ़ के मैनपाट का पारा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी | Patrika News
रायपुर

कश्मीर की तरह 2 डिग्री पहुंचा छत्तीसगढ़ के मैनपाट का पारा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG Weather Update: मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

रायपुरDec 16, 2024 / 01:52 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update
1/8
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather Update
2/8
CG Weather Update: ठिठुरन बढ़ने से शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। चौक-चौराहों पर राहगीर ठंड से बचने अलाव का सहारा लेते दिखते हैं।
CG Weather Update
3/8
CG Weather Update: प्रदेश में रविवार को सबसे कम ठंड मैनपाट में 2 डिग्री दर्ज किया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ पैकेट में शीतलहर चल रही है। साथ ही साथ उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ पैकेट में शीतलहर जैसी स्थिति बना हुई है।
CG Weather Update
4/8
CG Weather Update: मौसम विभाग ने कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इनमें से बलरामपुर जिले में सबसे अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री तक गिर चुका है।
CG Weather Update
5/8
CG Weather Update: बताया गया है कि आगामी 24 घंटों में दक्षिण -पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। तत्पश्चात अगले दो दिनों में इसके और अधिक स्पष्ट होने व पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है।
CG Weather Update
6/8
CG Weather Update: वहीं 17 दिसंबर से प्रदेश में फिर से बादल छाने की संभावना है। इसके साथ ही 18 दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। प्रदेशवासियों को सर्दी से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
CG Weather Update
7/8
CG Weather Update: बिलासपुर व सरगुजा संभाग में सप्ताह भर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को बिलासपुर में अधिकमत तापमान 27.8 तो न्यूनतम तानमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
CG Weather Update
8/8
CG Weather Update: वहीं मैनपाट की बात करें तो वहां का तापमान 2 डिग्री से भी नीचे चला गया है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक ठंड बलरामपुर में पड़ रही है। शनिवार को यहां का तापमान गिरकर 2.4 डिग्री पहुंच गया है। वहीं पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंदें भी जमने लगी हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / कश्मीर की तरह 2 डिग्री पहुंचा छत्तीसगढ़ के मैनपाट का पारा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.