रायपुर

CG Weather update :बना रहा वातावरण में दबाव, दिन भर लग सकती है झड़ी, आने वाले दिनों में अंधड़ के साथ ताबड़तोड़ बारिश का पूर्वानुमान

CG Weather Update : मौसम विभाग ( IMD latest weather forecast) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन भर ( Chhattisgarh weather hindi News) बारिश हो सकती है। मानसून द्रोणिका , गुना, सतना, पेण्ड्रा बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है।

रायपुरJul 09, 2023 / 12:13 pm

Aakash Dwivedi

,CG Weather Update : IMD latest rain alert for 24 hours

रायपुर. मौसम विभाग ( IMD latest weather forecast) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन भर ( Chhattisgarh weather hindi News) बारिश हो सकती है। मानसून द्रोणिका , गुना, सतना, पेण्ड्रा बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके कारण जो वातावरण में दबाव बन रहा है , यह प्रदेश में अच्छी बारिश करा सकता है .
यह भी पढ़ें : Weather Update : सावन की झड़ी! मौसम विभाग ने की इन जिलों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी

आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के बहुत से हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा, बीजापुर बस्तर संभाग के जिले भी शामिल हैं। बलरामपुर सरगुजा में भी बारिश के आसार जताए गए हैं । इन सभी जिलों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है।

हल्की आंधी भी आएगी
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक गुरुवार को सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा के कुछ जिलों समेत कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद रायगढ़, कोंडागांव में बादल घिरते दिखेंगे, और तेज हवाएं, अंधड़ चलेगी।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update: बदला मौसम का तेवर….अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी…

अब कब तक कितनी हुई बारिश
बीते 12 घंटों में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए वर्षा के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 87 MM, बलरामपुर में 75, रायगढ़ में 68.2, धमतरी में 65.3, सुकमा में 63 दुर्ग में 38 दंतेवाड़ा में 30.2 महासमुंद में 30.1 राजनांदगांव में 29.4 जशपुर में 18.9 बिलासपुर में 18.3 रायपुर में 15.5 कोरबा में 15.4 नारायण कबीरधाम में 0.6 MM बारिश हुई।

Hindi News / Raipur / CG Weather update :बना रहा वातावरण में दबाव, दिन भर लग सकती है झड़ी, आने वाले दिनों में अंधड़ के साथ ताबड़तोड़ बारिश का पूर्वानुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.