रायपुर

CG Weather Update: बादल छंटेंगे फिर लौटेगी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

CG Weather Update: रायपुर में नए साल-2025 की नई समयसारिणी रेलवे ने जारी कर दी है। हालांकि ट्रेनों के आने-जाने के समय में थोड़ा परिर्वतन किया गया है।

रायपुरDec 31, 2024 / 12:02 pm

Shradha Jaiswal

kota news

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए साल-2025 की नई समयसारिणी रेलवे ने जारी कर दी है। हालांकि ट्रेनों के आने-जाने के समय में थोड़ा परिर्वतन किया गया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें 10 से 55 मिनट तक जल्दी चलाना तय किया गया है। वहीं कोरोना के समय जिन ट्रेनों के नंबर से पहले जीरो लगाकर अभी तक रेलवे चला रहा था, उस टैग को हटाकर अब पहले जैसे नंबरों के साथ चलेंगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट

CG Weather Update: बंगाल की खाड़ी का सिस्टम ठंडा

CG Weather Update: ऐसी 45 पैसेंजर, 81 मेमू व 20 डेमू ट्रेनें हैं जिनसे जीरो का टैग हटा है। रेल अफसरों का दावा है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई समयसारिणी में ट्रेनों के जल्दी चलने से कई घंटे का समय बचेगा। क्योंकि ट्रेनें फास्ट चलाने को प्राथमिकता दी गई है। रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर ट्रेनों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक प्रस्थान और आगमन के समय को फास्ट किया गया है।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई समय-सारणी में अप-डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में ट्रेनों के आने और रवाना होने के समय में बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: बादल छंटेंगे फिर लौटेगी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.