यह भी पढ़ें:
CG Monsoon 2024: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, अगले 2 दिन में एक्टिव होगा तगड़ा सिस्टम, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। लिहाजा बादलों की आवाजही पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगी। बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश प्रदेश के कुछ ही हिस्सों में दिखेगा। देश में आज से
मानसून एक बार फिर धीमी पड़ गई है…क्योंकि 25 और 26 अगस्त को बारिश को लेकर कोई सिस्टम नहीं है। बावजूद 6-7 जिलों में हल्की बूंदाबादी दिखेगी। प्रदेश के बलरामपुर बीजापुर सुकमा जिले में मध्यम बारिश की संभावना है।
वहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 27 अगस्त की रात से मानसून एक्टिव होकर लगभग 12 से 15 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 910.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 5% अधिक है।
प्रदेश के 6 जिलों में औसत से अधिक पानी बरसा है, वहीं 7 जिलों में सामान्य से कम
बारिश हुई है। शेष जिलों में सामान्य बारिश रिकार्ड की गई है। बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सक्ती और सरगुजा जिले में औसत से कम बारिश हुई है, जबकि बलरामपुर और बीजापुर में औसत से ज्यादा बारिश हुई है।
CG Weather News: इससे संबंधित और भी खबरें
छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर मौसम के बदलाव से अस्पतालों में लगी भीड़… छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़े मानसून की वजह से बारिश का कोटा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। दुर्ग जिले में 1 जून से 17 अगस्त तक 545 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य कोटा 679.5 मिलीमीटर है।
यहां पढ़ें पूरी खबर