रायपुर

CG Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती हैं ताबड़तोड़ बारिश, देखें अब तक के आंकड़े

CG Weather Alert: प्रदेश में जून माह की बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब तक 88 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

रायपुरJun 30, 2023 / 11:47 am

Khyati Parihar

CG Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती हैं ताबड़तोड़ बारिश, देखें आंकड़े…

cg weather alert रायपुर। प्रदेश में जून माह की बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब तक 88 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। हालांकि सिस्टम कमजोर पडऩे के कारण शेष 12 प्रतिशत की पूर्ति होने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक भले ही मानसून देर से आया है, लेकिन सिर्फ एक सप्ताह में पानी की कमी को पूरा कर दिया है।
रायपुर में बारिश का आंकड़ा 18 प्रतिशत अधिक रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बालोद में हुई है। यहां सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। दूसरे नंबर पर मुंगेली रहा। यहां पर 44 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बलौदाबाजार में 37 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा एक दो स्थानों में भारी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

CG Petrol-Diesel Price Today: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, फटाफट यहां चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

बना हुआ है यह सिस्टम

उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भागों और उसके आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा इससे संबंधित चक्रीय चक्रवात औसत समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी (CG Weather Update) मध्यप्रदेश के मध्य भाग में स्थित निम्न दबाव क्षेत्र, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और वहां से पूर्व की ओर नागालैंड से होते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है।
यह भी पढ़ें

चार लाख कनेक्शन, सिर्फ 28 गैंग, फॉल्ट ढूंढने में लग रहे घंटों, इधर लेटलतीफी से उपभोक्ता परेशान

वर्षा: 1 जून से 29 जून तक के आंकड़े

जिलाजून में हुई वर्षासामान्यप्रतिशत
बालोद284.6175.462% अधिक
रायपुर197.1166.918% अधिक
राजनांदगांव217.8158.837% अधिक
सुकमा168.8169.20% अधिक
रायगढ़217.4203.37% अधिक
महासमुंद208.6177.817% अधिक
मुंगेली216.1150.444% अधिक
गरियाबंद219.4186.718% अधिक
बलौदाबाजार193.414137% अधिक
प्रदेश में कुल159.7182.212% कम
यह भी पढ़ें

इंटकवेल में फंसी झाड़ियां, पानी के लिए तरसे 10 लाख लोग, शाम तक 60 फीसदी ही सप्लाई

Hindi News / Raipur / CG Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती हैं ताबड़तोड़ बारिश, देखें अब तक के आंकड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.