
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सभी 5 संभागों के वनांचल क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश के हालात बने हुए हैं। वहीं, आंधी तूफान और बदली बारिश के चलते तापमान में भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। इधर राजधानी रायपुर में आज दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव के चलते कहीं कहीं खंड वर्षा हुई। जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बलरामपुर, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, महासमुंद, रायगढ़, सरगुजा शामिल है। इन जिलों में धूल भरी आंधी और गरज—चमक के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे में यहां हल्की बारिश के आसार है।
राजधानी में आज सुबह ये हल्के बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। इधर अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग, बिलासपुर में भी यहीं हाल रहा। दिनभर बदलों की आवाजाही से उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। बता दें कि प्रदेश में बने सिस्टम की वजह से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह हल्के बादल के बाद दोपहर में बारिश और शाम तक धूल भरी आंधी चल रहे हैं।
अप्रैल की शुरुआत से ही कई सिस्टम बनने से राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़, बारिश व ओले गिरने का दौर चल रहा है। इससे पारा अच्छा खासा लुढ़क गया है। रायपुर की बात करें तो इस माह अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री से ज्यादा नहीं गया। जबकि 2017 व 2019 में 20 व 30 अप्रैल को 44.2 डिग्री रहा है। इस बार यह रेकार्ड नहीं टूटेगा। हालांकि अभी 30 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम हवा आने से प्रदेश में पारा लुढ़का है और कहीं-कहीं बारिश हो रही है और ओले भी गिर रहे हैं। अंधड़ भी चल रहा है।
Updated on:
17 Apr 2025 06:34 pm
Published on:
17 Apr 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
