रायपुर

CG VYAPAM : दूसरे राज्यों के छात्र भी दे सकेंगे प्री-बीएड व प्री-डीएड परीक्षा , अंतिम डेट जारी , जानिए पूरी डिटेल्स

Raipur Breaking News : प्री बीएड और प्री डीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 13 मई से हो गई है।

रायपुरMay 21, 2023 / 11:52 am

चंदू निर्मलकर

CG VYAPAM : दूसरे राज्यों के छात्र भी दे सकेंगे प्री-बीएड व प्री-डीएड परीक्षा , अंतिम डेट जारी , जानिए पूरी डिटेल्स

Raipur Breaking News : राज्य में प्री-बीएड और प्री-डीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई से शुरू हो गए हैं। व्यापमं ने ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट का ऑप्शन ऐड नहीं किया था। इस वजह से अन्य राज्यों के बच्चे इसमें अप्लाई नहीं कर पा रहे थे। पत्रिका ने 18 मई को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। (CG vyapam) इसके बाद व्यापमं ने अपनी गलती सुधारते हुए 2 दिन के भीतर पेमेंट का ऑप्शन ऐड कर दिया है। बता दें कि राज्य सरकार ने स्थानीय बच्चों को प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क से छूट दी है।
यह भी पढ़ें

Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें

अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क देने के बाद ही इन परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे। व्यापमं ने पेमेंट का ऑप्शन ही नहीं दिया। (Raipur news update) इसके चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्री बीएड और प्री डीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 13 मई से हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है। यानी स्टूडेंट्स के पास 8 दिन का समय और है। त्रुटि सुधार के लिए छात्र 29 से 31 मई के बीच आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 9 जून को जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 17 जून को होगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : आज भी बादलों का रहेगा डेरा , इन जिलों के तापमान में होगी वृद्धि ,आज भी अलर्ट जारी

4340 से ज्यादा सीटें दूसरे राज्यों के लिए आरक्षित

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीएड की 15 हजार से ज्यादा, जबकि डीएड की 6700 सीटें हैं। कुल मिलाकर 21,700 सीटें। (cg breaking news) इनमें से 20 फीसदी मतलब 4340 से ज्यादा सीटें अन्य राज्य के बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं। व्यापमं की वेबसाइट में तकनीकी त्रुटि के चलते इन बच्चों को काफी परेशानी हुई।

Hindi News / Raipur / CG VYAPAM : दूसरे राज्यों के छात्र भी दे सकेंगे प्री-बीएड व प्री-डीएड परीक्षा , अंतिम डेट जारी , जानिए पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.